इस अधिकारी को किया भूत ने परेशान

घटना शाहजहांपु इलाके की है। शाहजहांपुर के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल को कोई आत्मा परेशान कर रही है। झाड़-फूंक और टोना-टोटका करने वालों के चक्कर काटने के बाद भी साया वीरपाल का पीछा नही छोड़ रहा है। साये के डर से उन्होने ऑफिस आना भी छोड़ दिया है। यहां तक कि उन्होंने अभी तक अपनी कुर्सी भी नहीं संभाली है जिसपर बैठने वाले अधिकारी की संदिग्ध परस्थितियों मे मौत हो गई थी। वीरपाल पर डर इस कदर हावी है कि उन्हे पड़ोस के अधिकारियों के दफ्तर मे बैठ कर काम करना पड़ रहा है।

पूर्व पसीएस अधिकारी की हुई थी हत्या

शाहजहांपुर में रंजीत सोनकर और अर्चना सोनकर नामक दो पीसीएस अधिकारी पिछले कई साल से कार्यरत थे। इसमें रंजीत सोनकर शाहजहांपुर के जिला विकलांग कल्याण अधिकारी और अर्चना सोनकर शाहजहांपुर की जिला समाज कल्याण अधिकारी थी। फरवरी 2016 में रंजीत और अर्चना सोनकर ने शादी कर ली थी। शादी के दो महीने बाद ही रंजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रंजीत के परिजनों ने पत्नी अर्चना पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अर्चना सोनकर के खिलाफ शाहजहांपुर के सदर बाजर थाने में केस भी दर्ज हुआ था। प्रशासन ने अर्चना को शाहजहांपुर से हटा दिया था।

वीरपाल को मिला है दो अधिकारियों का काम

मृतक जिला विकलांग कल्याण अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी का दायित्व प्रशासन ने शाहजहांपुर के दूसरे पीसीएस अधिकारी वीरपाल को दे दिया। टोना टोटका करने वालों ने वीरपाल को जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के दफ्तर में जाने और उनकी कुर्सी पर बैठने से मना किया है। वीरपाल को जब से इन दोनों अधिकारियों के काम का जिम्मा मिला तब से उन्हें कोई न कोई परेशानी बनी हुई है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk