- पिछले सालों के मुकाबले फ‌र्स्ट पेपर में आसान रहे प्रश्न

- दूसरे पेपर में रीजनिंग के प्रश्नों में उलझे रहे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस 2015 की प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान सेकेण्ड पेपर में रीजनिंग के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खूब छकाया। परीक्षा के बाद पेपर के संबंध में अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार सेकेण्ड पेपर में रीजनिंग के प्रश्न टेंशन देने वाले रहे। इसके अलावा इंग्लिश के प्रश्नों का स्टैंडर्ड भी काफी काफी हाई रहा। पेपर में हिन्दी, मैथ्स व संप्रेषण के प्रश्न भी अच्छे स्टैंडर्ड के रहे। जबकि अगर फ‌र्स्ट पेपर की बात की जाए तो उसमें संविधान, भूगोल, साइंस,करेंट अफेयर्स, इकोनॉमिक्स व इतिहास के प्रश्न काफी आसान रहे।

60 प्रतिशत ने दी पीसीएस प्री परीक्षा

सूबे में संडे को आयोजित हुई पीसीएस प्री 2015 परीक्षा में 60 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा में पहला पेपर सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित हुई। सूबे के 20 जिलों में 917 सेंटर्स पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए कुल 4,33,097 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, वाराणसी, मथुरा, मैनपुरी समेत अन्य प्रमुख जिलों में केन्द्र बनाये गए थे। लोक सेवा आयोग के सचिव रिजवानुल हक ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सकुशल सम्पन्न हुई। ओवर ऑल 60 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

Fact file

पीसीएस प्री ख्0क्भ् परीक्षा के आवेदक- ब्,फ्फ्,097

सूबे में कुल परीक्षा केंद्र-9क्7

परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स-म्0 प्रतिशत