ALLAHABAD: सुहासिनी बाजपेई को पीसीएस की मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाने के बाद से यूपीपीएससी चर्चा में है। वहीं अब लोक सेवा आयोग अन्य अभ्यर्थियों को कॉपी दिखाने से कतरा रहा है। पीसीएस-जे 2015 मुख्य परीक्षा के एक अभ्यर्थी को आयोग ने कॉपी दिखाने से इंकार कर दिया है। यूपीपीएससी की पीसीएस-जे 2015 की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी धनंजय सिंह जादौन ने साक्षात्कार दिया था। आयोग की ओर से जारी अंतिम परीक्षा परिणाम में धनंजय असफल रहा।

पेपर अच्छा हुआ था

कुछ माह पूर्व आयोग ने वेबसाइट पर पीसीएस-जे 2015 की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक अपलोड किये। धनंजय ने बताया कि मुख्य परीक्षा के पांच प्रश्नों में से एक में उसे काफी कम अंक मिले हैं, जिसमें उसे कम अंक मिले हैं उसका वही पेपर सबसे अच्छा हुआ था। अलीगढ़ के धनंजय ने मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं देखने के लिए 27 मार्च 2017 को आरटीआई के तहत आवेदन किया।

दोबारा दाखिल की अपील

आयोग के जनसूचना अधिकारी सत्य प्रकाश ने बीते एक मई को धनंजय को अवगत कराया कि उसे मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दिखाई जा सकती। जनसूचना अधिकारी ने इसके लिए 19 फरवरी 2014 के शीर्ष कोर्ट के आदेश की टिप्पणी का उल्लेख किया है। अभ्यर्थी धनंजय का कहना है कि आयोग जानबूझकर इस तरह का जवाब दे रहा है। अभ्यर्थी ने अब जनसूचना अधिकारी के जवाब को आधार बनाकर आयोग में 20 मई को अपील दाखिल की है। उसका कहना है कि जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट तक जायेगा।