JAMSHEDPUR: मानगो में बवाल के बाद रात क्0 से सुबह भ् बजे तक लगे धारा क्ब्ब् का असर रविवार को देखने को मिला। मानगो, आजादनगर, उलीडीह और एमजीएम इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की मौजूदगी की वजह से इलाके में शांति रही। लोगों को धारा-क्ब्ब् का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी भी दी जाती रही। इलाके में व्रज वाहन के सायरन बजाते रहे। धतकीडीह में भी स्थिति सामान्य रही। जगह-जगह पुलिस तैनात है और पुलिस गश्त कर रही है। मानगो और आजादनगर इलाके में भ्रमण के दौरान पुलिस ने भीड़ को एक जगह एकत्र नहीं होने दिया।

रोड पर पसरा रहा सन्नाटा

मानगो थाना रोड पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों की अपेक्षा क्षेत्र की दुकानें नही खुली। वहीं लोगों की भीड़ भी नही रही। मानगो चौक से पारडीह तक चार पहिया वाहनों की इंट्री पर रविवार को भी रोक रही। चौक पर बैरिकेडिंग कर केवल दोपहिया वाहनों को मानगो की ओर जाने दिए जा रहे है। दाईगुटु हनुमान मंदिर के पास पुलिस वाहन और हेलमेट चेकिंग करती रही।

हालात काबू में

मानगो में शनिवार को दोपहर तक बेकाबू हालात पर नियंत्रण के बाद फोर्स की तैनाती से इलाके में पब्लिक से कहीं अधिक जवान नजर आए। शनिवार को जिस सड़क पर उपद्रवी उत्पात मचा रही थी। पुलिस पर पथराव कर रही थी। आगजनी और फाय¨रग किए जा रहे थे। रविवार को स्थिति इसके ठीक उलट रही।