फंदे से लटकती मिली युवक की डेड बॉडी

चिलुआताल के मोहरीपुर, स्कूल की घटना

GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के मोहरीपुर बाजार स्थित एक स्कूल में प्यून की डेड बॉडी गमछे के फंदे से लटकती मिली। शुक्रवार सुबह स्कूल में सफाई करने पहुंची महिला कर्मचारी के शोर मचाने पर लोगों को जानकारी हुई। युवक की डेड बॉडी का अधिकांश हिस्सा फर्श पर होने की वजह से लोग घटना को लेकर संदेह जता रहे हैं। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुटी है। एएसपी चारू निगम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत की वजह सामने आ सकेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो माह से काम कर रहा था प्रमोद

मोहरीपुर बाजार में गजेंद्र गोस्वामी का स्कूल है। दो माह पूर्व संतकबीर नगर जिले के बनकटवा, गोरही गांव का प्रमोद कुमार काम करने आया। प्यून के पद पर प्रबंधक ने उसे नौकरी दे दी। प्रबंधक से अच्छी जान पहचान होने पर उसे स्कूल में रहने के लिए कमरा मिल गया। वह प्रबंधक के घर पर ही भोजन कर लेता था। गुरुवार रात करीब आठ बजे वह अपने कमरे में नहीं था। लोगों ने समझा कि किसी परिचित से मिलने गया होगा। विद्यालय के बगल में रहने वाले स्कूल मैनेजर का परिवार भी भोजन करके सो गया।

सफाई के दौरान हुइर् जानकारी

मानीराम, सिक्टौर निवासी गायत्री मिश्रा स्कूल में दाई पद पर तैनात है। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह स्कूल पहुंची। प्रमोद के कमरे में गई तो वह चिल्लाने लगी। खिड़की के राड के सहारे बंधे गमछे से प्रमोद की डेड बॉडी फर्श पर पड़ी थी। शोर मचाती हुई दाई मैनेजर के पास पहुंची। मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी पाकर फॉरेसिंक टीम के साथ एएसपी चारु निगम पहुंचीं।

कमरे में मिले प्रेम पत्र, सुसाइड नोट

युवक का बदन फर्श पर पड़े होने को लेकर उसके सुसाइड करने पर शक गहरा गया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो उसके कमरे में सुसाइड नोट मिला। इसके अलावा पुराने प्रेम पत्र और शायरी लिखे हुए पन्ने मिले। पैंट की जेब में 60 रुपए गुटखा के अलावा जहरीला पदार्थ मिलने पर पुलिस ने सुसाइड की ओर इशारा किया। हालांकि मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने उसकी डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।