i special

balaji.kesarwani@inext.co.in

ALLAHABAD: ठंड से पहले टाइम शिड्यूल दुरुस्त करने के लिए रेल मंत्रालय हर साल ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव करता है। लेकिन असलियत में टाइम टेबल का यह बदलाव केवल टाइम का खेल बनकर रह जाता है। ट्रेनें उसी तरह से दौड़ती रहती हैं, चाहे फेस्टिवल हो या फिर सामान्य दिन। ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला बंद नहीं हो पा रहा है। रेलवे में ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू होने से एक दिन पहले भी ट्रेनों के घंटों लेट लतीफी की सिलसिला जारी था। पैसेंजर्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका यही कहना था कि टाइम टेबल बदलें या फिर न बदले। लेकिन रेल मंत्री कुछ ऐसा उपाय करें, जिससे ट्रेनें निर्धारित समय से चल सकें।

 

देर से आई-गई संगम-नौचंदी एक्सप्रेस

तमाम दावों के बावजूद कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो लगातार पिटती चली आ रही हैं। इनमें इलाहाबाद से चलने वाली संगम और नौचंदी एक्सप्रेस शामिल हैं। मंगलवार को दोनों ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे लेट आई। इसकी वजह से शाम को करीब दो घंटा लेट से रवाना की गई।

 

मंगलवार को कुछ यूं लेट हुई ट्रेनें

12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 21.11 घंटा

12308 जोधपुर हावड़ा सुपरफास्ट- 2.45 घंटा

18102- जम्मूतवी मुरी टाटा एक्सप्रेस- 3 घंटा

15159 सारनाथ एक्सप्रेस 2.30 घंटा

04041 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल- 12 घंटा

12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3 घंटा

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14 घंटा

14511- नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटा

14163 संगम एक्सप्रेस 2 घंटा

12488 आनंद विहार-जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटा

11056 गोदान एक्सप्रेस 2 घंटा

ट्रेन पकड़ना है तो टाइम चेक कर लें

इलाहाबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली करीब 48 ट्रेनों की टाइमिंग में बुधवार से बदलाव हो रहा है। इनमें रीवां एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस, हावड़ा कालका मेल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इन्हें पकड़ने के लिए अब आपको थोड़ा पहले स्टेशन पहुंचना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो ट्रेन छूट भी सकती है।

आज से इन ट्रेनों की टाइमिंग में हो गया बदलाव

ट्रेन पहले अब

रीवां एक्सप्रेस रात 8.35-8.43 8.30-8.38

हावड़ा-कालका मेल सुबह 9.25-9.35 9.00-9.10

संघमित्रा एक्सप्रेस रात 1.10-1.20 1.00-1.10

छपरा सूरत एक्सप्रेस रात 8.45-8.50 8.35-8.40

वाराणसी-एलटीटी दोपहर 12.57-1.02 12.45-1.05

दरभंगा एलटीटी रात 2.45-3.15 2.45-3.05

एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस सुबह 9.17-9.22 9.07-12

हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस 7.50-7.55 7.45-7.50

हरिद्वार एक्सप्रेस रात 11.25 11.45

पवन एक्सप्रेस रात 2.45-3.15 2.45-3.05

दूरंतो एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से रात 10.40 बजे रवाना होगी और सुबह 5.50 पर इलाहाबाद पहुंचेगी। पहले दूरंतो एक्सप्रेस इलाहाबाद पहुंचने का समय 6.10 था।

इन ट्रेनों का बदला नंबर

- पवन एक्सप्रेस में 11065-11066 हुआ कनवर्ट, अब सात दिन चलेगी पवन एक्सप्रेस

-इलाहाबाद उधमपुर एक्सप्रेस 24155-24156 से 22431-22432

अब आवाज नहीं करेगा राजधानी एक्सप्रेस का जेनरेटर

एक नवंबर यानी बुधवार से राजधानी एक्सप्रेस में एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राजधानी एक्सप्रेस में लगने वाले जेनरेटर वैन की आवाज से पता चलता था कि प्लेटफार्म पर राजधानी एक्सप्रेस खड़ी है या फिर गुजर रही है। रेलवे ने अब राजधानी एक्सप्रेस से जेनरेटर हटाने का निर्णय लिया है, जो एक नवंबर से प्रभावी होगा। जेनरेटर वैन की जगह पैसेंजर कोच बढ़ाया जाएगा।

क्या कहते हैं पैसेंजर्स

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मैंने नई दिल्ली जाने के लिए टिकट कराया था। यह 21 घंटे लेट चल रही है। इसलिए मुझे मजबूरी में अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ रहा है।

-सुनीत कुमार

पिछले करीब 10-12 वर्षो से आए दिन ट्रेन में सफर करता हूं, लेकिन ऐसा बहुत कम ही हुआ है कि ट्रेन राइट टाइम पहुंची हो।

-राजीव

टाइम टेबल बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि रेलवे का सिस्टम गड़बड़ है.ट्रेन घंटों लेट चल रही हैं और घंटों लेट चलती ही रहेंगी।

-संगम लाल

रेलवे वाले हमसे टिकट का पैसा तो पूरा लेते हैं, लेकिन हम अपना सफर निर्धारित समय से आठ से दस घंटे घंटे अधिक देकर तय करते हैं। आखिर इस लेट लतीफी का जिम्मेदार कौन है?

नीलिमा देवी