- एक साल पहले पास हुआ मिनी ट्यूबवेल लेकिन अब तक नहीं लगा

GORAKHPUR: गर्मी काफी है और इसका असर है कि लोगों की घरों में लगे हैंडपंप सूखने लगे हैं। बुधवार को इसी तरह की परेशानी को लेकर रसूलपुर मलिन बस्ती के नागरिक सड़क पर उतर गए। पिछले कई दिन से पानी के लिए परेशान लोगों ने मोहल्लों में प्रदर्शन किया और नगर निगम ऑफिस में जाकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। नागरिकों का कहना है कि एक साल पहले मिनी ट्यूबवेल पास था, लेकिन अभी तक यहां पर ट्यूबवेल नहीं लगाया गया है। 400 से अधिक घरों के हैंडपंप पानी देना बंद कर दिए हैं। ऐसे में वे पानी कहां से पीएं?

1000 हजार से अधिक घरों में प्रॉब्लम

सूर्यविहार कॉलोनी के पार्षद जुबैर अहमद ने बताया कि एक साल पहले रसूलपुर की मलिन बस्ती में मिनी ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव पास हुआ। इस कॉलोनी में लगभग 1000 घर हैं। इनमें 800 घर में पानी की सप्लाई हैंडपंप के भरोसे ही होती है। हैंडपंप सूख जाने से लोग परेशान हैं। स्थानीय नागरिक पंकज शर्मा का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से बहुत अधिक प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। डेली किसी न किसी के घर में लगा हैंडपंप सूख रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रमेश चंद शर्मा, प्रमोद साहनी, विशाल, अशोक कुमार मिश्रा, विकास निषाद, भागीरथी निषाद सहित सैकड़ों नागरिक शामिल रहे।