अच्छा माहौल आपको देर तक रुकने और खरीददारी के लिए मजबूर करता है
जब आप मॉल में शापिंग करने जाते हैं तो आपने गौर किया होगा कि वहां का माहौल बहुत अच्छा होता है और सारे इलाके में खुश्बू रची बसी होती है। जाहिर है ऐसी जगह से जल्दी भागने का आपका मन नहीं होता और आप ज्यादा देर तक रुकते ळें जिसके चलते बिना वजह की ज्यादा ख्ारीददारी भी कर लेते हैं।

सुविधाओं का लालच
मॉल और सुपरमार्केट आपको शापिंग के लिए कई सुविधायें देते हैं जो कार पार्किंग एरिया से लेकर कैरी बैग उपलब्ध कराने तक कई होती हैं। जनरल मार्केट में धुसते ही सबसे पहले तो आपको गाड़ी पार्क करने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है फिर अलग शॉपिंग के लिए अलग अलग मार्केट का रुख करना होता है और अलग बैग्स कैरी करने पड़ते हैं। जबकि मॉल वगैरह में आपको कार पार्क करने के लिए जगह तो मिलती ही है एक ही जगह पर सब समान मिल जाता है और ट्राली की वजह से आपको ढेर सारे बैग भी कैरी नहीं करने पड़ते लिहाजा आप अगले चक्कर से बचने के लिए बिना जरूरत का समान भी खरीद लेते हैं, और फिर उसे जबरन खत्म कर फिर मॉल भागते हैं।

सुपरमार्केट और मॉल बना देते हैं आपको फिजूलखर्च

डिस्काउंट और ऑफर का जाल
मॉल्स और सुपर मार्केटस में हमेशा डिस्काउंट और तमाम किस्म के ऑफर चलते रहते हैं। और आप आसानी से उसके धोखे में आ जाते हैं। सस्ते या फ्री ऑफर के चक्कर में आप कितना कुछ खरीद कर पैसे फूंक देते हैं और आपको अहसास भी नहीं होता।

सुपरमार्केट और मॉल बना देते हैं आपको फिजूलखर्च

सब्जी फल का खेल
जीहां जो सब्जियां आप सब्जी मंडी से ना खरीद कर ताजे के नाम पर सुपरमार्केट से खरीदने जाते हैं वो आपको बाजार से कहीं मंहगीं पड़ती हैं क्योंकि ताजी दिखाने के लिए इन फल सब्जियों को पानी में भिगो कर रखा जाता है जिससे उनका वजन बढ़ जाता है और वो महंगी पड़ती हैं।

हेडफोन बचा सकता है आपकी जेब
आप सोच रहे होगे कैसे तो रिसर्च कहती है कि जब आप कान में हेडफोन लगा कर फिर म्यूजिक सुनते हुए शॉपिंग करते ळैं तो आसपास का माहौल आप पर असर नहीं डालता और आप बिना वजह की शॉपिंग करने की जगह जरूरत का ही समान खरीदते हैं। यानि अगर आपको मॉल में ही शॉपिंग करने की इच्छा है तो फिर हेडफोन साथ लेकर जायें।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk