- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली हुई शहर की हवा

-- कानपुराइट्स को फेफड़ों को बीमार कर रही है जहरीली आबोहवा

- बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद दूसरे नम्बर पर कानपुर में वायु प्रदूषण

KANPUR: देश की राजधानी दिल्ली की जहरीली आबोहवा पर कोहराम मचा है, लेकिन हम आपको बता दें कि गुरुवार को शहर के पाल्यूशन की जो रिपोर्ट आई है, उसमें दिल्ली से ज्यादा जहर कानपुर की हवा में पाया गया है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर (बिहार) के बाद वायु प्रदूषण के मामले में इंडिया में कानपुर दूसरे स्थान पर है। एक्सप‌र्ट्स के मुताबिक हवा में घुला जहर लोगों को सांस की बीमारी दे सकता है।

दूसरे नम्बर पर

गुरुवार शाम 4 बजे की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से अधिक वायु प्रदूषण मुजफ्फरपुर, कानपुर और नोएडा में है। पाल्यूशन कन्ट्रोल डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स के मुताबिक गाजियाबाद और मुरादाबाद की रिपोर्ट में 10 माइक्रान साइज से अधिक के पार्टिकुलेट मैटर्स को भी शामिल किए जाने से इंडेक्स में इन शहरों से अधिक एयर पाल्यूशन दर्ज हुआ है। कानपुर में एयर पाल्यूशन को कम करने के लिए शहर की सड़कों पर फायर टेंडर और वॉटर टैंकर्स से पानी का छिड़काव किया गया। लेकिन ये नाकाफी साबित हुआ।

सिटी- एयर क्वालिटी इंडेक्स

मुजफ्फरपुर- 379

कानपुर-- 370

लखनऊ- 337

नोएडा- 307

दिल्ली- 288

गुरूग्राम- 273

आगरा- 250

पाल्यूशन- मात्रा- मानक

SO2- 8 -- 80

NO2- 107-- 80

PM2.5- 458-- 60

CO- 141-- 4

O3- 17-- 180

(कार्बन मोनोक्सॉइड मिलीग्राम और अन्य सभी माइक्रोग्राम प्रति मीट्रिक क्यूब में है)

(ओजोन का मानक एवरेज एक घंटे औसत और अन्य सभी 24 घंटे एवरेज)