बदलाव

सरकार के फैसले पर मिलीं मिलीजुली प्रतिक्रियाएं

कहीं आशा तो कहीं मायूसी बनीं पेंशन

- समाजवादी पेंशन पर रोक से 62 हजार लाभार्थी परेशान

- दिव्यांगों के खिले चेहरे, इस बार मिलेगी दोगुनी पेंशन

Meerut : समाजवादी पेंशन पा रहे मेरठ के 62 हजार लाभार्थियों के चेहरों पर निराशा है। सूबे की योगी सरकार ने पेंशन पर फिलहाल रोक लगाते हुए लाभार्थियों की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। वहीं विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन की धनराशि बढ़ने से खुश नजर आ रहे हैं।

अगले सप्ताह से जांच

सूबे में योगी सरकार बनने के पहले दिन से ही पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं खासकर जिनसे सपा की ब्रांडिंग हो रही थी, पर रोक की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मार्च अंतिम सप्ताह में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समाजवादी पेंशन योजना की किस्त लाभार्थियों के खातों में आ गई। लाभार्थियों का भ्रम कैबिनेट की दूसरी बैठक में ही टूट गया। फैसले के बाद विभाग अब लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की तैयारी कर रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी उमेश द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर पात्रों की चयन प्रक्रिया आरंभ होगी।

-62 हजार लोगों को मेरठ में मिल रहा समाजवादी पेंशन योजना का लाभ

-500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे थे समाजवादी पेंशन के तहत

-28 हजार बुजुर्गो को मेरठ में मिल रहा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ

-11,441 दिव्यांगों को अब मिलेगी 1000 रुपये महीना पेंशन।

-अभी तक दिव्यांगों को प्रतिमाह मिल रहे थे महज 300 रुपये।

-12 हजार लाभार्थियों को मिल रहा विधवा पेंशन लाभ।

-1000 रुपये प्रतिमाह देकर पेंशन को दोगुना करेगी सरकार।

---

सभी विभागों से पेंशन लाभार्थियों की सूची तलब की गई। समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों की जांच के संबंध में शासन के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है। पात्रों की रिपोर्ट सरकार को दी जा रही है।

-हर्षिता माथुर, सीडीओ मेरठ