आधार प्रोजेक्ट रन कर रही एजेंसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या यूआईडीएआई के पास मई 2014 तक बंगलुरू में परमानेंट होम और डाटा सेंटर होगा. फिलहाल ऑर्गनाइजेशन का डाटा सेंटर व्हाइटफील्ड में, टेक ऑफिस मरथनहल्ली में और रीजनल ऑफिस रेसकोर्स रोड पर किराए की बिल्डिंग में चल रहे हैं. डाटा सेंटर जहां लोगों का बायोमेट्रिक और सिटीजन डाटा प्रोसेसिंग के बाद स्टोर किया जाएगा का इनॉगरेशन गुरुवार को हुआ.

नेशनल हाईवे 4 पर स्थित टाटानगर जहां यूआईडीएआई का नया ऑफिस होगा में 4000 स्टोरेज सर्वर होंगे जिन पर 116 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है. यह कैंपस 3.14 एकड़ में फैला होगा. इस बिल्डिंग को  बनाने में ओपेन सोर्स टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर यूज किया जाएगा. साथ ही डाटा और कैंपस की सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

डाटा सेंटर के इनॉगरेशन के मौके पर मौजूद यूआईडीएआई चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने बताया कि जून 2013 तक 35.24 करोड़ आधार कार्ड बन चुके. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के अंतर्गत अभी तक एक मिलियन ट्रांजेक्शन हुए हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि स्टेट की 50 परसेंट पॉपुलेशन आधार के लिए रजिस्टर कर चुकी है. 36 परसेंट लोगों को कार्ड इश्यू भी किया जा चुका है.

National News inextlive from India News Desk