युजवेंद्र का जन्म और जीवन परिचय

युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ। बताया जाता है कि उनके पिता के के चहल जींद में ही वकालत करते हैं। 2002-03 में वे जींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वे 1983 में गांव दरियावली के सरपंच और 1984 में मार्केट कमेटी जींद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा युजवेंद्र की मां सुनीता देवी एक हाउस वाइफ हैं।

दूसरे वनडे में स्‍टार बनकर उभरा यह गेंदबाज,शतरंज की चालों ने सिखाया युजवेंद्र को विपक्षी टीम को मात देनाक्रिकेट नहीं चेस पसंद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से दूसरे वनडे मैच में तेजी से पांच विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे  में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने खेल करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं बल्कि चेस से की थी। बताया जाता है कि वे जब 7 साल के थे, तभी उनहोंने चेस खेलना शुरू किया। चहल का इंटरेस्ट चेस में बढ़ता गया, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्हें अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए कोई स्पॉन्सर नहीं मिला। यहीं से उनका लगाव चेस से कम होकर क्रिकेट की ओर बढ़ने लगा।

दूसरे वनडे में स्‍टार बनकर उभरा यह गेंदबाज,शतरंज की चालों ने सिखाया युजवेंद्र को विपक्षी टीम को मात देना

इस ट्रॉफी से चर्चा में आये

क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाने वाले चहल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी से चर्चा में आए, बता दें कि 2009 में इस टूर्मामेंट में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्हें तुरंत आईपीएल में एंट्री मिल गई।  2011 में उन्हें टीम मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा और वे इस टीम से तीन साल तक जुड़े रहे।  

दूसरे वनडे में स्‍टार बनकर उभरा यह गेंदबाज,शतरंज की चालों ने सिखाया युजवेंद्र को विपक्षी टीम को मात देना

रॉयल चैलेंजर्स से जुड़े युजवेंद्र

इसके बाद साल 2014 के आईपीएल सीजन में युजवेंद्र को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने ख़रीदा और उसके अगले ही सीजन यानी 2015 में वो आईपीएल के हाइएस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बने। इसके बाद उन्होंने 2016 के आईपीएल में भी 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए।

दूसरे वनडे में स्‍टार बनकर उभरा यह गेंदबाज,शतरंज की चालों ने सिखाया युजवेंद्र को विपक्षी टीम को मात देनाकैटरीना को करना चाहते थे डेट

चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना के साथ डेट पर जाना चाहते हैं और ये उनका सपना है। उन्होंने बताया कि उन्हें कैटरीना की स्माइल सबसे ज्यादा पसंद है।

दूसरे वनडे में स्‍टार बनकर उभरा यह गेंदबाज,शतरंज की चालों ने सिखाया युजवेंद्र को विपक्षी टीम को मात देना

Cricket News inextlive from Cricket News Desk