पीटर रोबक 80 के दशक में इंग्लिश काउंटी सोमरसेट के कप्तान रह चुके हैं और बहुत ही जाने माने क्रिकेट लेखक थे। 1991 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पीटर रोबक ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। वहाँ उन्होंने कई बड़े अख़बारों के लिए लिखना शुरु किया और काफ़ी लोकप्रिय हुए। वे ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के लिए कमेंट्री भी करते थे।

जिस समय रोबक की मौत हुई, वे दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच कवर करने के लिए केपटाउन गए हुए थे। उनकी मौत किस हालात में हुई ये स्पष्ट नहीं है। रॉयटर्स के मुताबिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा है कि दिन में पुलिस ने उनसे बात की थी और वे नाराज़ दिख रहे थे।

1988 में पीटर रोबक को विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर भी चुना गया था। उनकी मौत की ख़बर आने के कुछ समय पहले ही उनका लिखा हुआ लेख प्रकाशित हुआ था। लेख में उन्होंने लिखा था कि दक्षिण अफ़्रीका से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया अपना संयम बनाए रखा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk