यह लिखा था पत्र में

इंद्राणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए पीटर ने लिखा था 'मेरी सबसे प्यारी मुमु। आज तुम्हारी जिंदगी का एक खास दिन है और इस वजह से यह मेरे लिए भी खास है।  हम जबसे मिले हैं तबसे हमने तुम्हारा बर्थडे साथ बिताया है। लेकिन ईश्वर की मर्जी है और इस बार हम एक दूसरे के पास होते हुए भी बहूत दूर है। ईश्वर महान है और जल्द ही इन सबका अंत करेंगे। हम दोनों रोमियो और जूलियट की तरह एक दूसरे से जल्द ही मिलेंगे, या तो कोर्ट में या फिर घर में।' पीटर ने आगे लिखा कि उनको उम्मीद है कि यह ख्ात उनके पास जरूर पहुचेगा और इस खत को पाकर उनको कुछ पल खुशी के जरूर हासिल होंगे। उन्होंने खत में यह यह भी कहा कि सब इस दुख भरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हम सबको हौसला रखना हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शॉर्ट नोटिस है। असली बर्थडे तो तब सेलिब्रेट होगा जब मैं तुमसे मिलूंगा और तुमको प्यार से गले लगाऊंगा।

जेल में हैं इंद्राणी

शीना बोरा हत्याकांड के मामले में फिलहाल इंद्राणी जेल में बंद है। मामले में पीटर को भी आरोपी माना जा रहा। हालांकि पीटर ने शीना मर्डर केस में किसी भी तरह का रोल होने से इंकार किया है। उन्होनें दूसरी बार जमानत के लिए अर्जी दी है, जिसपर सुनवाई चल रहीं है।

National News inextlive from India News Desk