फाइनल में पहुंची क्वितोवा

पेट्रा क्विटोवा ने विंबल्डन 2014 के एक मुकाबले में हमवतन लूसी सफारोवा को 7-1 और 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. लूसी सफारोवा वर्ल्ड रैंकिंग में 23वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. इस मुकाबले के पहले सेट में क्वितोवा को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी लेकिन दूसरे सेट में क्वितोवा ने मैच अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को पेट्रा क्वितोवा ने 80 मिनट में जीता. क्वितोवा ने पहले सेट के टाईब्रेक जीतने के बाद सफारोवा को मैच के सेकेंड सेट में बस एक ही गेम जीतने दिया. इस मैच में पेट्रा ने तीन छह में से तीन ब्रेक अंको को भुनाया. इसके साथ ही आठ एस और 24 विनर्स लगाए और यह मुकाबला जीत लिया.

यूजिनी बुकार्ड से होगा मुकाबला

इस मैच को जीतने के साथ ही क्वितोवा का मुकाबला कनाडा की यूजिनी बुकार्ड से होना तय हो गया है. इससे पहले बुकार्ड ने सेमीफाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 7-6 और 6-2 से हराया. सिमोना हालेप रोमानिया को रिप्रजेंट करती हैं.

पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंचे पेस

भारत से लिएंडर पेस और उनके चेक गणराज्य से आने वाले रादेक स्तेपनेक ने कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिच को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच को पेस युगल ने चार सेटों में जीता. पेस और स्तेपनेक की जोड़ी को पांचवी वरीयता मिली हुई है. इस जोड़ी ने पहला सेट हारने के बाद मैच में शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबला 3-6, 7-6, 6-3 और 6- 4 से जीत लिया.

inextlive from News Desk