फिर कम होंगे पेट्रोल-डीजल के रेट

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में कमी के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कमी आने की संभावना बन रही है. इस संभावना के चलते भारतीय ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल दो-दो रुपये सस्ता होने की उम्मीद है. इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, देश में नई कीमतें आगामी 30 नवंबर से लागू हो सकती हैं.

पहले भी कम हुए रेट

मोदी सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में कई बार गिरावट हो चुकी है. गौरतलब है कि इस गिरावट के पीछे मोदी सरकार का हाथ होने की जगह इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें जिम्मेदार है. इससे पहले कई बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में कमी आ चुकी है. एक नवंबर को पेट्रोल के दाम में 2.41 रुपये और डीजल के दाम में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई.दिल्ली में पेट्रोल की कीमत इस समय 64.25 रुपये प्रति लीटर है. अगस्त से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा चुकी है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk