कंपनियों ने डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम घटाए गए थे.

डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती के कारण तेल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने दूसरी बार पेट्रोल की कीमत घटाई गई हैं.

नई दर मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं. इस कटौती में स्थानीय कर या वैट शामिल नहीं है.

कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85 पैसे प्रति लीटर घटकर 71.41 रुपये हो गई है.

इससे पहले 1 अप्रैल को यहां पेट्रोल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. उस समय पेट्रोल की कीमत 90 पैसे घटकर 72.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गई थीं.

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 89 पैसा प्रति लीटर सस्ता होगा.

पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि रुपए में लगातार आ रही मजबूती के चलते पेट्रोल के दाम कम हुए हैं.

सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल कीमतों को अपने नियंत्रण से मुक्त किया था.

वर्तमान व्यवस्था के तहत तेल कंपनियां हर दो सप्ताह के बाद पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती है.

जून 2010 के बाद से लागू नए आर्थिक माहौल में सरकारी कंपनियाँ पेट्रोल के दाम बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं. जबकि डीज़ल की कीमतों पर अभी भी सरकार का नियंत्रण है.

International News inextlive from World News Desk