कटौती और बढ़ सकती है
स्वतंत्रता दिवस पर पेट्रोल के रेट एक साल में सबसे कम हो सकते हैं. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां इसकी कीमत में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की योजना बना रही है. अगर यह कटौती हो जाती है तो यह हाल के महीनों में सबसे बड़ी कटौती होगी. इसके हिसाब से पेट्रोल की कीमत घटकर 70 रुपये प्रति लीटर के करीब हो जायेगी. इसके साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर इंटरनेशनल क्रूड के रेट में गिरावट का ट्रेंड जारी रहता है और 15 अगस्त तक डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आती है तो यह कटौती और ज्यादा हो सकती है.

1 महीने में दूसरी कटौती
खबरों के मुताबिक, अगर रुपया कमजोर नहीं होता तो पेट्रोल लगभग 3 रुपये सस्ता हो जाता. अभी तक इस महीने में डॉलर के मुकाबले रुपये में औसत 70 पैसे से ज्यादा की कमजोरी आई है. क्रूड का इंटरनेशनल प्राइस पिछले कुछ समय के मुकाबले लगभग 7.5 डॉलर प्रति बैरल कम हुआ है. आपको बता दें यह एक महीने में पेट्रोल के रेट में लगातार दूसरी कटौती होगी. इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अगस्त को इसके दाम 1.09 रुपये प्रति लीटर तक कम किये थे. सूत्रों का कहना है इंटरनेशनल क्रूड प्राइसेस में काफी गिरावट आई है और इस वजह से रुपये में कमजोरी के बावजूद फ्यूल सस्ता हो गया है. हालांकि डीजल की बिक्री पर कंपनियों का घाटा मौजूदा 1.33 रुपये के लेवल से कुछ बढ़ने की उम्मीद है. पेट्रोलियम मिनिस्ट्री एक फ्यूल प्राइसिंग रिफॉर्म योजना कैबिनेट के सामने जल्द पेश करने की तैयारी कर रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk