बाइक व कार पर सवार हो आए थे बदमाश, कर्मियों को पीटा

Kithore : बाइक व कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े शोल्दा स्थित पेट्रोल पंप से फ्ख् हजार की नगदी लूट ली। पंप कर्मियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उसी समय पंप पर तेल भरवाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग की और बदमाशों को घेर लिया जिस पर बदमाश अपनी एक बाइक छोड़कर फरार हो गए।

मेरठ -गढ़ रोड पर गांव शोल्दा स्थित सत्या फिलिंग सेंटर पर बुधवार दोपहर दो बाइक एवं एक मारुति कार में सवार आठ बदमाश पहुंचे और एक बाइक में भ्0 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा जिस पर सेल्समैन सचिन ने बाइक में तेल डालना शुरू किया तभी बदमाशों ने कैशियर धर्मेद्र से फ्ख् हजार रुपए की नगदी लूट ली। सचिन एवं धर्मेंद्र ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच वाहन में सवार कांग्रेस नेता विनय प्रधान एवं उनके साथी पंप पर तेल भरवाने। बदमाशों को लूटपाट करते देख विनय प्रधान व उनके साथियों ने अपने लाईसेंसी हथियारों से हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर आफिस में बैठे पंप स्वामी हेमंत सिरोही भी बाहर आ गए और अपनी पिस्टल से हवाई पर फायर किया। इसके बाद खुद को घिरा देख बदमाश एक सीबीजेड़ बाइक संख्या यूपी क्भ् एवाई 7फ्ख्ब् को वहीं छोड़कर एक बाइक एवं कार में सवार होकर किठौर की ओर फरार हो गए। दिन दहाड़े पंप लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ किठौर श्वेताभ पाण्डेय पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पंप मैनेजर मनोज तोमर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।