एसबीआई

एसबीआई -एयर इंडिया ने एक सिग्नेचर कार्ड एयर इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया है। इस पर भी यूजर्स को कई सारे शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। इस कार्ड की मेंबरशिप पर बैंक और एयरलाइंस की तरफ से कार्ड होल्डर को 20 हजार रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि कार्ड होल्डर पांच बार एयर ट्रेवल करने के बाद भी फैमिली या दोस्तों के लिए तय शर्तों के अनुसार फ्री एयर टिकट ले सकेगा। एयर इंडिया की तरफ से FFP में ज्वाइनिंग भी मिलेगी। इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 4999 रुपये रखी गई है।

अमेरिकन एक्सप्रेस

इंडिगो और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक ने कान्ट्रैक्ट कर प्लेटिनम ट्रैवल कार्ड लॉन्च किया है। कंपनी ने कार्ड ज्वानिंग की फीस 3500 रुपये फिक्स की है। कार्ड इश्यू होने के बाद यूजर्स करीब 4000 रुपये के एयर ट्रैवल वाउचर से इंडिगो एयरलाइंस से ट्रैवल कर सकेगा। इतना नहीं कंपनी ने इसके साथ कार्ड होल्डर के लिए एक स्कीम और निकाली है। जिसमें अगर कार्ड होल्डर एक साल में 1.90 लाख रुपये करेगा तो उसको 7,700 रुपए का इंडिगो एयरलाइंस का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। इसके अलावा एक साल के भीतर 4 लाख रुपये की शॉपिंग पर ताज ग्रुप में रहने का ऑफर और 10 हजार रुपये का वाउचर भी मिलेगा।

एचडीएफसी

एचडीएफसी बैंक ने विस्तारा एयरलाइन के साथ कॉन्ट्रैक्टि किया है। जिसमें एचडीएफसी के  Regalia कार्ड लेने पर भी डिस्काउंट ट्रैवल का लाभ मिलेगा। इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 9,999 रुपये रखी गई है। कार्ड होल्डर विस्तारा एयरलाइंस से एयर ट्रैवल और ताज ग्रुप के देश-विदेश में स्थित किसी भी होटल में रह सकेंगे। इतना ही नहीं कार्ड होल्डर इंश्योरेंस भी मिलेगा। जिसमें एयर ट्रैवल के दौरान कार्ड होल्डर की मौत हो जाने पर एक करोड़ रुपये का इन्श्योरेंस उसके परिवार को मिलेगा।

एक्सिस

एक्सिस बैक ने एक स्मार्ट ट्रेवलर क्रेडिट कार्ड और रेग्युलर एयर ट्रेवल करने वाले कस्टमर्स के लिए माइल्स एंड मोर स्मार्ट ट्रैवलर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 3500 रुपये है।  मूवी टिकट, शॉपिंग और फ्यूल खरीदने पर भी कार्ड होल्डर को रिवार्ड मिलेगा। इतना ही नहीं कार्ड होल्डर अगर एक महीने में एक लाख रुपये कार्ड से खर्च करता है तो उसे साल भर में 55,000 माइल्स का लाभ मिलेगा। सबसे खास बात तो यह है कि अगर कार्ड होल्डर एक साल में माइल्स प्वाइंट्स को रीडिम करा  नहीं पाते तो ये अगले साल में एड हो जाएंगे। कार्ड यूजर्स को लुफ्तांसा, ऑस्ट्रियन और स्विस एयर सहित करीब 9 एयरलाइंस में फ्री ट्रैवल का मौका मिलेगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk