कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' के कलेक्शन में दूसरे दिन 50 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई जब उसने शनिवार को पहले दिन के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा कलेक्शन बटोरा। जहां फिल्म ने रिलीज के दिन 8.46 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं शनिवार को 12.78 करोड़ रुपये बटोर लिए। फिल्म को देशभर में 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद रविवार को भी फिल्म ने 11.94 करोड़ रुपये के साथ अच्छी वृद्धि दिखाई। इस प्रकार पहले हफ्ते के आखीर में फिल्म की कुल कमाई 33.18 करोड़ रुपये रही।


व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी स्टेप बाई स्टेप शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, 'शनिवार (रक्षाबंधन) पर फैंटम के बिजनेस में 51 फीसदी इजाफा। शुक्रवार को 8.46 करोड़, शनिवार को 12.78 करोड़ कमाए। कुलः 21.24 करोड़। भारत का बिजनेस।'

 


इसके बाद उन्होंने नए ट्वीट में बताया कि रविवार को भी फैंटम ने मोमेंटम बनाए रखा और सप्ताह अंत में 33.18 करोड़ की कुल कमाई की है।

ये भी सच है कि शनिवार और रक्षाबंधन होने की वजह से फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला। 26/11 मुंबई हमलों पर बनी 'फैंटम' में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ लीड रोल्स में हैं। फिल्म आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। फैंटम 'मुंबई एवेंजर्स' नामक उपन्यास का रूपांतरण है। फिल्म को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद की एक याचिका के बाद पाकिस्तान में बैन कर दिया गया।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk