- मैनेजिंग पीपुल सक्सेसफुली सब्जेक्ट पर वर्कशाप ऑर्गनाइज

PATNA: आमतौर पर प्रोफेशनल लाइफ में हम उन लोगों का सामना प्राय: करते हैं, जिनके साथ हमें को-आर्डिनेट करने में तमाम प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, वर्कर अपने ऑफिस के गर्म माहौल में स्वंय को कैसे कामयाब बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण है। इसी प्रॉब्लम को लेकर पीएचडी चेम्बर और जर्मन संस्था कास की ओर से होटल चाणक्या में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका सब्जेक्ट था- 'मैनेजिंग पीपुल सक्सेसफुली'। इसमें पीएचडी चैम्बर के ऑनरी एडवाइजर चंद्र मोहन केशरी ने अपने एड्रेस में कहा कि जब तक आप प्राब्लम को मैनेज करने में सफल हैं, आप कामयाब हैं, लेकिन यह कहना जितना आसान है वैसा यह प्रायोगिक तौर पर नहीं होता। वर्कशाप में कारपोरेट, बैंकिंग, एकेडमिक व अन्य सेक्टर के कई प्रोफेशनल ने पार्टिसिपेट किया।

आप रहें आर्दश स्थिति में

वर्कशॉप के दौरान चंद्र मोहन केशरी ने कहा कि रूटीन लाइफ में हमप्रोफेशनली चार प्रकार के लोगों को पाते हैं, एक इंगेज, नॉन इंगेज, एवरेज टाइप, जो कि सिर्फ वेतन पाने के लिए काम करते हैं और एक्टिवली नॉन इंगेज। एक्टिवली नॉन इंगेज वे होते हैं जो जिनके अंदर कंपनी के हित को लेकर या क्रिएटिव करने के लिए कुछ नहीं होता है। ऐसे लोगों को बेहतर मैनेज करने के ही आप टीम लीडरशिप का एक उदाहरण दे सकते हैं। वहीं स्मार्ट वर्कर कंपनी की जान होते हैं। इन्हें टीम को लीड करने का अधिक से अधिक मौका दिया जाना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि आप हर प्रकार की स्थिति में स्वंय को आर्दश स्थिति में रखें। वर्कशॉप के अंत में प्रोफेशनल ने सवाल भी पूछे।