जोहानेसबर्ग टेस्ट में भले ही नतीजा ड्रॉ रहा हो, लेकिन फिलैंडर की शानदार गेंदबाज़ी का असर उनकी रैंकिंग में साफ़ देखने को मिला है.

फिलैंडर ने अपने साथी खिलाड़ी डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. डेल स्टेन जुलाई 2009 से नंबर वन टेस्ट गेंदबाज़ बने हुए थे, उस समय उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ा था.

फिलैंडर ने जोहानेसबर्ग टेस्ट में कुल सात विकेट लिए, जबकि डेल स्टेन के खाते में सिर्फ़ एक विकेट आया.

फिलैंडर ने अपने करियर में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, "मैं रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट गेंदबाज़ बनकर काफ़ी खुश हूँ. ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे डेल स्टेन जैसे चैम्पियन के साथ गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिला है."

कोहली को भी फ़ायदा

फिलैंडर नंबर वन गेंदबाज़,कोहली को भी फ़ायदा

जोहानेसबर्ग टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने वाले भारत के विराट कोहली की भी रैंकिंग अच्छी हुई है. कोहली ने पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के कारण वे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुँच गए हैं.

दक्षिण अफ़्रीका के फ़फ़ डू प्लेसी भी 16 स्थान ऊपर चढ़कर 28वें नंबर पर पहुँच गए हैं.

जोहानेसबर्ग टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. टॉप टेन में वे भारत के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं.

गेंदबाज़ों की रैंकिंग में टॉप टेन में भारत के दो गेंदबाज़ हैं- आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा. जोहानेसबर्ग टेस्ट के बाद अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि प्रज्ञान ओझा आठवें स्थान पर बने हुए हैं.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

फिलैंडर नंबर वन गेंदबाज़,कोहली को भी फ़ायदा

टीम रैंकिंग

रैंकिंग     टीम

01     दक्षिण अफ़्रीका

02     भारत

03     इंग्लैंड

04     पाकिस्तान

05     ऑस्ट्रेलिया

06     श्रीलंका

07     वेस्टइंडीज़

08     न्यूज़ीलैंड

09     ज़िम्बाब्वे

10     बांग्लादेश

बल्लेबाज़ों की रैंकिंग

रैंकिंग     बल्लेबाज़

01     एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ़्रीका)

02     हाशिम अमला (दक्षिण अफ़्रीका)

03     शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज़)

04     रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड)

05     माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

06     कुमार संगकारा (श्रीलंका)

07     चेतेश्वर पुजारा (भारत)

08     मिसबाहुल हक़ (पाकिस्तान)

09     ग्रैम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका)

10     यूनुस ख़ान (पाकिस्तान)

गेंदबाज़ों की रैंकिंग

रैंकिंग     गेंदबाज़

01     वेरनॉन फिलैंडर (दक्षिण अफ़्रीका)

02     डेल स्टेन (दक्षिण अफ़्रीका)

03     रंगना हेराथ (श्रीलंका)

04     सईद अजमल (पाकिस्तान)

05     रयान हैरिस (ऑस्ट्रेलिया)

06     पीटर सिडल (ऑस्ट्रेलिया)

07     आर अश्विन (भारत)

08     प्रज्ञान ओझा (भारत)

09     स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

10     ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)

International News inextlive from World News Desk