अरबों की लागत से बना ये स्टेडियम!

लगभग 1 अरब 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस स्टेडियम में 55 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. खेल प्रतियोगिताओं और कंसर्ट के अलावा यह स्टेडियम इग्लेसिया डि क्रिस्टो (चर्च ऑफ क्राइस्ट) सचिवालय की बैठकों के काम आएगा. राष्ट्रपति एक्वीनो ने इस दौरान कहा कि इस किस्म का स्टेडियम बना कर हमने साबित कर दिया है कि फिलिपींस किसी से कम नहीं है और हम वह उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं जो दुनिया में कोई और कर सकता है.

भूकंप-रोधी है स्टेडियम

एक्वीनो ने इस 15 मंजिला स्टेडियम को दुनिया में सबसे बड़ा गुंबदाकार ढांचा करार किया. उन्होंने दावा किया कि यह लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर से दोगुना है जो अमेरिका के सबसे बड़े खेल और मनोरंजन स्थलों में से है. स्टेडियम के निर्माण कार्य की शुरुआत जुलाई 2011 में हुई थी. इसका फ्लोर एरिया 99000 स्क्वायर मीटर और ऊंचाई 62 मीटर है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यह स्टेडियम भूकंप रोधी है और इस किस्म की प्राकृतिक आपदाओं से इसे नुकसान नहीं पहुंचेगा.