-मशीन खराबी से लेकर वोटर लिस्ट में नाम गायब होने से परेशान रहे वोटर

-नदारद बीएलओ के खिलाफ हुए एफआईआर के आदेश

Meerut-निकाय चुनाव के दौरान जहां शहर भर में वोटिंग को लेकर माहौल गर्म था, वहीं एमडीए परिसर में बने शिकायत प्रकोष्ठ में भी दिनभर शिकायतों से संबंधित फोन घनघनाते रहे। शाम पांच बजे तक करीब 31 शिकायतों को दर्ज कर उनके निस्तारण के लिए तुरंत कार्रवाई की गई। इनमें सबसे अधिक शिकायत ईवीएम में खराबी संबंधित से लेकर वोटर लिस्ट में नाम ना होना, बीएलओ नदारद और फोर्स की कमी से संबंधित दर्ज कराई गई।

ऐसे चला शिकायतों का दौर-

- 8.31 पर लक्खीपुरा में फर्जी वोट की शिकायत

- 8.48 पर लिसाड़ी गेट दानिश इलामिक मदरसा में हंगामे की शिकायत

- 8.53 पर वार्ड 27 मे बीएलओ अनुपस्थित की शिकायत

- 9.06 पर सरदार पटेल बूथ संख्या 440 में हंगामे की शिकायत

- 9.08 पर विवि में तीन मशीने ना चलने की शिकायत

- 9.35 पर शारदा रोड बूथ संख्या 440 में मशीन खराब की शिकायत

- 9.36 पर बूथ संख्या 870 बनियापाड़ा में महिला पुलिस अनुपस्थिति की शिकायत

- 9.52 पर बूथ 311, 473, 472 पर बीएलओ की अनुपस्थिति की शिकायत

- 9.55 पर वार्ड 6 ग्राम कुंडा के बूथों पर वोट ना बनने पर हंगामे की शिकायत

- 10.51 पर उत्तमनगर के बूथ संख्या 440 पर गलत वोट डलने पर हंगामे की शिकायत

- 10.59 पर वार्ड 49 के बूथ संख्या 389 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

- 11.21 पर बूथ संख्या 311 वार्ड संख्या 27 में वोट कटने की शिकायत

- 11. 29 पर वार्ड 3 के बूथ संख्या 721 पर गलत ढंग से पोलिंग एजेंट बनाकर फर्जी वोटिंग की शिकायत

- 11.30 पर बूथ संख्या 610 पर फर्जी एजेंट की शिकायत

- 11.41 पर भगवतपुरा के बूथ संख्या 30, 31, 32 पर फर्जी मतदान की शिकायत

- 11.46 पर वार्ड 65 के बूथ संख्या 721 पर फर्जी वोटिंग की शिकायत

- 12.10 पर बूथ संख्या 968 पर ईवीएम की बैटरी खत्म होने पर हंगामे की सूचना

- 12.49 पर वार्ड संख्या 6 में 33 मतदाताओं के नाम ना होने पर हंगामे की शिकायत

- 1.02 पर वार्ड 65 के बूथ पर फर्जी वोट डालने की शिकायत

- खैरनगर वार्ड 65 के बूथ नंबर 723 और 722 पर ज्यादा भीड़ एकत्र होने पर अतिरिक्त फोर्स की मांग

- बनियापाड़ा वार्ड 70 के बूथ संख्या 870 पर भीड़ के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग

- लिसाड़ी गेट के वार्ड 76 पर पोलिंग एजेंट में झगड़ा होने की सूचना

-कंकरखेड़ा के वार्ड 21 में झगडे़ की सूचना

शिकायतों पर हुआ तुरंत एक्शन

शिकायत प्रकोष्ठ में एमडीए के तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कर तुरंत शिकायत के निस्तारण के लिए संबंधित थाना पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोन मजिस्ट्रेट को फोन करके तुरंत एक्शन लिया। वे टीम के साथ मौके पर मौजूद थे।

सर्वाधिक रही खराब ईवीएम की शिकायतें

शिकायत प्रकोष्ठ में सर्वाधिक शिकायतें ईवीएम खराबी, बैटरी डाउन, ईवीएम बंद से संबंधित रही। ईवीएम के लिए बूथ संख्या 389, 742, 440, 968, 88, 87 पर ईवीएम खराबी के कारण हंगामों की सूचना दिनभर आती रही।