उठा नहीं पाया

मध्य ऑस्ट्रेलिया स्थित एलिस स्प्रिंगस डैजर्ट पार्क में एक काफी डराने वाली घटना घटी। यहां पर बर्ड्स ऑफ प्रे शो चल रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहंचे थ्ो। जिसमें एक 7 साल का बच्चा गिद्ध का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। बच्चा हल्के ग्रीन कलर की कैप वाली जैकेट पहना था। तभी एक गिद्ध ऊपर से उड़ता हुआ आया और वह उस बच्चे को ऊपर उठाने की कोशिश करता है। हालांकि वह गिद्ध इस दिशा में सफल नहीं हो पाया है, लेकिन बच्चे को चोट आ गई है।

7 साल के बच्‍चे को उठाकर उड़ने की फिराक में गिद्ध,...और तस्‍वीर हो गई वायरल

बच्चा काफी सहमा

बच्चे के चेहरे पर गहरे घाव हो गए है। जिसका उपचार किया जा रहा है। वहीं बच्चे को खींचते गिद्ध की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं। ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इस पूरी घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्चे की जैकेट को देखकर गिद्ध धोखा खा गया था। ऐसा लग रहा था कि वह उसे किसी पक्षी के भ्रम में उठाने का प्रयास कर रहा था। वहीं इस घटना के बाद से बच्चा काफी सहम गया है।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk