ट्विटपिक बंद करने का दुख है
ट्विटपिक के फाउंडर नोवा एवरेट ने कहा कि ट्विटर की ओर से हमें शॉकिंग डिमांड आई. ट्विटर का कहना है कि हमारे पास ट्विटपिक बंद करने के सिवाय हमारे पास और कोई ऑप्शन नहीं है. कुछ हफ्तों पहले ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट ने हमें कांटैक्ट किया. वे चाहते हैं कि हम उनका ट्रेडमार्क यूज करना बंद करें. एवरेट ने कहा कि जिस ट्रेडमार्क पर हम दिल से अपना हक समझ रहे थे, अनफॉर्च्युनेटली उसे बचाए रखने के लिए हमारे पास ट्विटर जैसी बड़ी कंपनी का मुकाबला करने के लिए रिसोर्सेज नहीं है. हमें दुख है कि हमें ट्विटपिक को बंदकरना पड़ेगा.

2008 में लांच हुआ था ट्विटपिक
ट्विटपिक साल 2008 में लांच हुआ था. इसके जरिए यूजर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अपने तस्वीरें पोस्ट करते थे. इससे पहले साल 2011 तक ट्विटर ने अपनी साइट पर फोटो ऐड करने का ऑप्शन नहीं दिया. इसके बाद ट्विटर ने यूजर्स को ट्वीट के साथ ही डाइरेक्ट पिक्स भी शेयर करने का ऑप्शन दिया. ट्विटपिक 25 सितंबर से अपनी सर्विस बंद करेगी. कंपनी जल्दी ही लोगों को इंफॉर्म करेगी कि वे अपनी फोटो और वीडियो कैसे सेफ कर सकते हैं.

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk