- पहचान पत्र की फोटो कापी पर तारीख, अमाउंट व स्थान लिखें।

- आपकी आईडी से कोई दूसरा भी निकाल सकता है रुपए

Meerut:: अगर आप बैंक में नोट बदलने के लिए फार्म जमा कर रहे हैं तो बहुत ध्यान से फार्म भरें और जमा करें। ऐसा हो सकता है कि अपने फार्म के साथ पहचान पत्र की फोटो कापी जमा की है उसका दोबारा इस्तेमाल हो जाए। इसके जरिए कोई आपकी आईडी पर फिर से रुपए निकाल सकता है।

बैंक दे रहा है फार्म

नोट बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एनेक्स-5 नोट बदलने वाला आवेदन) फार्म जारी किया है। जो बैंकों में मिल रहा है। इसमें व्यक्ति को अपना नाम बड़े अक्षरों में लिखना है। पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट आइडी कार्ड आदि की फोटो कापी जमा करनी होगी। उसका नंबर आवेदन फार्म में लिखना होगा। साथ ही यह लिखना होगा कि 500 और एक हजार के कितने नोट आप जमा कर रहे हैं।

चार हजार रुपए ही होंगे जमा

एक फार्म पर चार हजार रुपए ही जमा होंगे। आवेदन को अपना हस्ताक्षर, स्थान और तिथि लिखनी होगी। आवेदन फार्म में बैंक का नाम और शाखा कहां पर है यह भी लिखना होगा। लोग अभी जल्दबाजी में जो पहचान पत्र की फोटोकापी जमा कर रहे हैं उस पर कुछ भी नहीं लिख रहे हैं, ऐसा हो सकता है कि इसका गलत हो जाए।

इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहकर ही बचा जा सकता है। इसलिए सतर्क होकर ही पैसे एक्सचेंज करने का फार्म भरें।

अविनाश, लीड़ बैंक मैनेजर

--

--