शहर चुनें close

दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

10 photos    |   Updated Date: Fri, 30 Sep 2016 18:30:16 (IST)
1/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Marilyn Monroe Competitions : बीते जमाने में एक्‍ट्रेस मर्लिन मुनरो को सौंदर्य का दूसरा रूप माना जाता था। ऐसे में मुनरो को लेकर एक कंप्‍टीशन आयोजित कराया गया था जिसमें मुनरो के बॉडी शेप से प्रतिभागियों की तुलना की गई थी।

2/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Atom Bomb : यह कांन्‍टेस्‍ट में अमेरिका में आयोजित किया जाता है। यह स्‍पेशिली एटम बम को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया। यह कॉन्‍टेस्‍ट जीतने वाली प्रतिभागी को Miss Atomic Bomb से सम्‍मानित किया जाता है। इसमें ए.मर्लिन को सबसे ज्‍यादा पॉपुलर Miss Atomic Bomb माना जाता है।

3/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Pinup : आमतौर पर सभी ब्‍यूटी कांन्‍टेस्‍ट में आपको बिकनी पहनी हुई लड़कियां शो ऑफ करती हुई दिख जाएंगी। लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया में आयोजित हुई Miss Pinup ब्‍यूटी कांन्‍टेस्‍ट काफी अलग है। इसमें प्रतिभागी 50 के दशक के फैशन को लेकर रैंप पर उतरती हैं।

4/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Jail :- ब्राजील में सुंदरता को लेकर कई ब्‍यूटी कांन्‍टेस्‍ट मिल जाएंगे। लेकिन ऐसा कांन्‍टेस्‍ट भी है जिसमें जेल में रहने वाली कैदियों को इसमें शामिल किया जाता है। जिसके बाद Miss Jail सेलेक्‍ट किया जाता है। इसमें ब्‍यूटी के साथ-साथ जनरल नॉलेज और अच्‍छे बिहेवियर के अनुसार विनर घोषित किया जाता है। Miss Jail लेटेस्‍ट ट्रेंड बना हुआ है। ब्राजील के अलावा यह रूस, कोलंबिया और लिथूनिया में भी आयोजित की जाती है।

5/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Beautiful Ape : जून 1972 में रेडियो और टीवी पर्सनैलिटी गैरी ओन्‍स ने Miss Beautiful Ape कांन्‍टेस्‍ट करवाया था। सेंचुरी सिटी में आयोजित किए गए इस ब्‍यूटी कांन्‍टेस्‍ट में प्रतिभागियों को अपना चेहरा वनमानुष का मुखौटा पहनकर ढकना होता है। दरअसल Planet of the Apes मूवीज के प्रचार के लिए इस कांन्‍टेस्‍ट की शुरुआत की गई थी। इसमें जीतने वाली कंटिस्‍टेंट को इस मूवी सीरीज में काम करने का मौका मिला।

6/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Prettiest Ankles : 1930 से 1950 के बीच में 'Miss Prettiest Ankles' कंप्‍टीशन को आयोजित कराया जाता था़। जिसमें महिलाओं के चेहरे की सुंदरता को न देखते हुए उनके एड़ियों को देखा जाता था।

7/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Perfect Posture : यह कांन्‍टेस्‍ट काफी अलग तरह का है। इसमें प्रतिभागियों की सुंदरता देखकर नहीं बल्‍िक इनकी बॉडी के X-rays देखकर विनर का एनाउंसमेंट किया जाता है। मई 1956 में कंडक्‍ट किए गए इस कांन्‍टेस्‍ट में लुईस कानवे को पहला स्‍थान मिला था। इस कांन्‍टेस्‍ट में प्रतिभागियों के beauty, poise, posture और X-rays देखकर विनर घोषित किया जाता है।

8/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Lovely Eyes : इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी अपने चेहरे को मास्‍क के जरिए ढके रहती हैं। उनकी सिर्फ आंखें खुली रहती हैं और जिसकी आंखें सबसे सुंदर होती हैं उस लड़की को विनर घोषित किया जाता है।

9/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss American Vampire : साल 1970 में यूएस में 'Miss American Vampire' कंप्‍टीशन कंडक्‍ट कराया गया था। इसमें हिस्‍सा लेने आईं सभी प्रतिभागियों को सबसे डरावना चेहरा बनाकर आने को कहा गया था।

10/ 10दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं
दुनिया की 10 अजीबोगरीब सौंदर्य प्रतियोगिताएं

Miss Dairy Cow :- चाइना के Shuozhou में आयोजित इस ब्‍यूटी कांन्‍टेस्‍ट में प्रतिभागियों को गायों के साथ पोज देकर फोटो खिंचवानी पड़ती है। जैसा कि फोटो से देखा जा सकता है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK