शहर चुनें close

10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

10 photos    |   Updated Date: Mon, 28 Nov 2016 12:53:18 (IST)
1/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

फिदेल कास्त्रो दुनिया के तीसरे ऐसे नेता थे। जिन्होंने किसी देश पर लंबे समय तक राज किया हो। उन्होंने साल 1959 में सत्ता संभाली थी और साल 2008 में सत्ता अपने भाई को सौंपी। वह तकरीबन 50 सालों तक सत्‍ता में रहे।

2/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

कास्त्रो के नाम संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा भाषण देने का गिनीज रिकॉर्ड दर्ज है। कास्त्रो ने 29 सितंबर 1960 को संयुक्त राष्ट्र में 4 घंटे 29 मिनट का भाषण दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने क्यूबा में 1986 में 7 घंटे 10 मिनट का भाषण दिया था।

3/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

बताया जाता है कि फिदेल कास्त्रो को अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने 638 बार मारने की प्लानिंग की थी। इसमें जहर की गोलियां, जहरीली सिगार, जहरीला सूट पहनाने जैसे प्लान शामिल थे, लेकिन कास्त्रो हर बार बच निकले।

4/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

अमेरिका की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को 45 साल तक झेलने वाले क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने आइजनहावर से लेकर क्लिंटन तक 11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का सामना किया। जॉर्ज डब्ल्यू बुश के शासनकाल में उन्हें सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ा।

5/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

फिदेल कास्‍त्रो का बीमारी के चलते 90 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके भाई राउल कास्‍त्रो ने दी।

6/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

1962 में शीत युद्ध के दौरान फिदेल कास्त्रो ने सोवियत संघ को अपनी सीमा में अमेरिका के खिलाफ मिसाइल तैनात करने की मंजूरी देकर दुनिया को सकते में ला दिया था। कास्त्रो के इस कदम ने दुनिया को परमाणु युद्ध के मुहाने पर ला दिया था। मॉस्को ने अमेरिका से महज 144 किलोमीटर दूर स्थित आइलैंड पर मिसाइल तैनात करने की मंजूरी मांगी थी।

7/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

फिदेल कास्त्रो ने 1980 के दशक में पेट प्रॉजेक्ट शुरू किया। इसके तहत उब्रे ब्लैंका नस्ल की गाय के एक दिन में 110 लीटर दूध देने का गिनीज रेकॉर्ड बना।

8/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

फिदेल कास्‍त्रो का जन्‍म एक अमीर परिवार में हुआ था। कास्‍त्रो के पिता एंजेल काफी रईस थे। कास्‍त्रो को घर करीब 25,000 एकड़ में बना है। हालांकि अब इसको म्‍यूजियम बना दिया गया है।

9/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

जुलाई 2006 में कास्त्रो को आंतों का ऑपरेशन कराना पड़ा जिसके कारण उन्होंने सत्ता अपने भाई राउल कास्त्रो के हाथ में सौंप दी। राउल ने अपने भाई के अमेरिका विरोधी रुख के विपरीत काम करते हुए दिसंबर 2014 में संबंधों में सुधार के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ हाथ मिलाने की घोषणा करके दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था।

10/ 1010 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो
10 रोचक तथ्‍य : सात घंटे खड़े-खड़े भाषण देते थे इंदिरा गांधी के भाई फिदेल कास्‍त्रो

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के मुताबिक, फिदेल कास्त्रो, इंदिरा गांधी को अपनी बड़ी बहन मानते थे। वहीं फिदेल के 8 बच्चे हैं। उनका बड़ा बेटा फिदेल कास्त्रो डियाज बलार्ट को उनके पिता की झलक माना जाता है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK