शहर चुनें close

10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

10 photos    |   Updated Date: Mon, 02 May 2016 17:57:59 (IST)
1/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

लंदन ओलंपिक में भारत की ऑफिशियल टीम फ्लैग मार्च कर रही थी। तो उस टीम में एक अजनबी लड़की ने काफी सुर्खियां बटोरीं। रेड और ब्‍लू कलर की ड्रेस पहनी इस लड़की का नाम मधुरा नागेंद्र था। जो ओपनिंग सेरेमनी में डांस कास्‍ट का हिस्‍सा थी।

2/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

इंटरनेट पर आपने इस बच्‍चे की तस्‍वीर अक्‍सर देखी होगी। दरअसल इसका नाम सैमी ग्रेनर है। यह तस्‍वीर उसकी मां ने 2007 में ली थी जब यह बच्‍चा 11 महीने का था। बच्‍चे की मां ने इस तस्‍वीर को फ्लिकर पर अपलोड कर दिया। फिर एक दिन अचानक यह तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई।

3/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

2001 में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड की टीम म्‍यूनिख में एक चैंपियंस लीग मैच खेल रही थी। हालांकि मैच से पहले जब टीम का फोटोशूट हो रहा था तो उसमें एक व्‍यक्‍ित ऐसा था जो टीम से जुड़ा भी नहीं था। जी हां इस स्‍ट्रीकर का नाम कॉर्ल पॉवर था जो चोरी छिपे मैदान में घुस आया था। सबसे मजेदार बात यह थी कि यह शख्‍स टीम की जर्सी पहनकर ही आया था।

4/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

किसी न्‍यूजपेपर में इस महिला की एक खबर क्‍या छपी। यह धीरे-धीरे फेमस हो गई। अक्‍सर फिल्‍मों में जब किसी को न्‍यूजपेपर पढ़ते दिखाया जाता है तो इस महिला की तस्‍वीर पेपर में जरूर छपी होती है।

5/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

अमेरिका में सिविल राइट्स मूवमेंट की शुरुआत रोजा पार्क ने ही की थी। 1 दिसंबर 1955 को रोजा एक बस में सफर कर रही थीं और उन्‍होंने एक व्‍हॉइट आदमी को सीट देने से मना कर दिया जिसके बाद उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया गया था।

6/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

प्‍लेब्‍वॉय मैग्‍जीन की न्‍यूड मॉडल की तस्‍वीर इतनी काम आ जाएगी। यह किसी ने सोचा न था। 1972 में मॉडल लीना सोडरबर्ग द्वारा खिंचाई गई न्‍यूड तस्‍वीर डिजिटल फोटो को एडिट करने में काम आती है। क्‍योंकि इसमें कलर बैलेंसिंग, डिटेल, फोकस, शैडिंग और रिफ्लेक्‍शन का परफेक्‍ट मैच है।

7/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

31 साल की उम्र में हेनिरियाता लैक्‍स सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। उस समय उनके सर्वाइक्‍स से सेल लेकर होपकिंस यूनिवर्सिटी में रिसर्च की गई थी। जिसके बाद रिसचर्र जॉर्ज ओटोगे ने इससे एक डिफरेंट ह्यूमन सेल की खोज की और उसका नाम HeLa इस महिला पर ही रखा।

8/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

आपने क्रिकेट की मोस्‍ट पॉपुलर सीरीज 'एशेज' का नाम जरूर सुना होगा। यह ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेली जाती है। लेकिन अमेरिका में एक महिला है जिसका नाम एशले क्रेकस है जिसने "The Ashes" नाम से टि्वटर एकाउंट बनाया और काफी चर्चित हो गई।

9/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

6 अगस्‍त 2012 को बोबाक फिरदौसी इंटरनेट की सनसनी बने हुए थे। दरअसल वह नासा लाइव टीवी ब्रॉडकॉस्‍ट पर नजर आए थे उस समय मार्स पर क्‍यूरिसिटी रोवर की लैंडिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। तभी जब बोबाक नासा में अपनी मोहाक हेयर स्‍टाईल के साथ पहुंचे तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी तारीफ की।

10/ 1010 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर
10 आम इंसान, जो देखते ही देखते हो गए पॉपुलर

यह हैं जेम्‍स हैरिसन जिन्‍होंने एक आम नागरिक की तरह ब्‍लड डोनेट किया है। लेकिन यह आम से खास तब बने जब पता चला कि हैरिसन ने एक-दो बार नहीं बल्‍िक 1000 बार रक्‍त दान किया है। इस दौरान हैरिसन ने तकरीबन 2.2 मिलियन बच्‍चों की जिंदगी बचाई है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK