शहर चुनें close

वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

10 photos    |   Updated Date: Wed, 30 Nov 2016 11:40:36 (IST)
1/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

यह तस्‍वीर ऑपरेशन थियेटर की है। जिसमें एक डॉक्‍टर 23 घंटे के हॉर्ट ट्रांसप्‍लांट ऑपरेशन के बाद सुस्‍ताता हुआ। वहीं कॉनर्र में एक असिस्‍टेंट सोता हुआ दिख रहा है।

2/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

साल 2009 में ऑस्‍ट्रेलिया का विक्‍टोरिया शहर भीषण आग की चपेट में आ गया था। इस दौरान 173 लोगों की जान चली गई थी। इस बीच एक फायरफाइटर प्‍यासे कोआला को पानी पिलाता हुआ।

3/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

जब एक मां कई महीनों बाद अपने बच्‍चे से मिली, तो कुछ ऐसा था नजारा। तस्‍वीर तस्‍वीर में दिख रही महिला का नाम टेरी गुरोला है और वह इराकी फाइटर है जो सात महीने लड़ाई के बाद घर वापस आई है।

4/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

अफगानिस्‍तान में युद्ध के हालात के बीच एक सैनिक को चाय पिलाता अफगानी नागरिक।

5/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

नील आर्मस्‍ट्रांग चंद्रमा पर पहला कदम रखने से पहले कुछ इस तरह इमोशनल हो गए थे। नील आर्मस्‍ट्रांग को डर था कि वह चंद्रमा पर जाने के बाद वापस लौटकर आएंगे कि नहीं।

6/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

साल 1994 में रूस में चल रहे चेचेन्‍य वार के दौरान एक सिपाही पियानो का आनंद लेता हुआ।

7/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

यह तस्‍वीर 2012 की है जब एक अमेरिकी राज्‍य अलबामा में भयंकर टोरनेडो में कई घर तबाह हो गए थे। इस बीच घर से एक शख्‍स को पता चला कि उसका पालतू डॉगी जिंदा है, तो उसका कुछ ऐसा था रिएक्‍शन।

8/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

यह ब्राजीली लड़का म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट बजाते हुए इसलिए रो रहा है। क्‍योंकि जिस टीचर ने उसे यह सिखाया था उनको ही श्रद्धांजलि दे रहा है।

9/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

अपनी बीवी को बचाने के लिए यह शख्‍स सड़क पर किडनी की भीख मांग रहा है।

10/ 10वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं
वो तस्‍वीरें, जो हम सभी को रुलाती हैं

साल 2011 में कटक में आए भीषण बाढ़ में सबकुद तबाह हो गया था। इस बीच एक शख्‍स बिल्‍ली के बच्‍चों को डलिया में रखकर सुरक्षित जगह पहुंचा रहा है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK