शहर चुनें close

सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

13 photos    |   Updated Date: Thu, 23 Apr 2015 16:51:33 (IST)
1/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

महज तीन साल की उम्र ही सत्‍यजीत रे के पिता सुकुमार रे की डेथ हो गयी थी और उनकी मां की थोड़ी सी कमाई में उनका पालन पोषण हुआ था.

2/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

अपने शुरूआती दिनों में रे ने पब्‍लिंशिंग हाउस में भी काम किया था. जहां वे बुक्‍स के कवर डिजाइन करते थे. नेहरू जी की प्रसिद्ध पुस्‍तक डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया का कवर भी उन्‍होंने उस दौर में डिजाइन किया था.

3/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

1948 में रिलीज हुई इटैलियन फिल्‍ममेकर वकट्टॉरियो डी सिसिका की फिल्‍म बाइसिकल थीव्‍ज और फ्रेंच फिल्‍ममेकर जीन रिनॉयर से इंस्‍पायर हो कर ही रे ने पूरी तरह इनडिपेंडेंट फिल्‍ममेकिंग में आने का फैसला किया.

4/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

रे की 1955 में आयी फिल्‍म पाथेर पंचाली ऐसी पहली फिल्‍म बनी जिसे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ख्‍याति मिली और इस कांस फिल्‍म फेस्‍टिवल में बेस्‍ट हृयूमन डॉक्‍युमेंट्री का सम्‍मान भी दिया गया.

5/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

सत्‍यजीत रे ने 1956 से 1959 के बीच में अपराजिता और अपूर संसार के साथ अपू ट्रॉयलॉजी की फिल्‍म पूरी कीं.

6/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

छह बार बेस्‍ट डायरेक्‍टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले वो एकमात्र निर्देशक हैं.

7/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

शतरंज के खिलाड़ी सत्‍यजीत रे के डायरेक्‍शन में बनी एकमात्र हिंदी फीचर फिल्‍म है. उन्‍होंने हिंदी में सदगति भी डायरेक्‍ट की पर वो केवल टीवी के लिए बनी थी.

8/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

1992 में लाइफ अचीवमेंट का ऑनरेरी ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाले वे पहले भारतीय बने लेकिन गंभीर रूप से बीमार होने के कारण वे ये अवॉर्ड लेने नहीं जा सके और अवॉर्ड मिलने के एक महीने से भी कम वक्‍त में 23 अप्रेल 1992 में उनका देहांत हो गया.

9/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

1992 में ही भारत सरकार ने उन्‍हें भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया.

10/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

2010 में मार्टिन र्स्‍कोसीज ने माना कि स्‍टीवन स्‍पिलबर्ग की प्रसिद्ध फिल्‍म ईटी रे की फिल्‍म द एलियन से इंस्‍पायर थी.

11/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

फिल्‍मों के 100 साल पूरे होने पर बनाई गयी फिल्‍म बाम्‍बे टॉकीज में दिबाकर बनर्जी की शॉर्ट फिल्‍म रे की शॉर्ट स्‍टोरी पर बेस्‍ड थी.

12/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

सत्‍यजीत रे को सैन फ्रांसिसको इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल में अकीरा कुरोसावा लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्‍मान से भी ऑनर किया जा चुका है जहां उनके बिहाफ पर शर्मिला टैगोर ने ये अवॉर्ड एक्‍सेप्‍ट किया था. इस चित्र में वे अकीरा और लीजेंडरी फिल्‍ममेकर माइकलेंजो एंटोनियो के साथ नजर आ रहे हैं.

13/ 13सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां
सत्‍यजीत रे कुछ अनसुनी कहानियां

रे की बर्थ एनिवर्सरी पर ट्रिब्‍यूट देते हुए गुगल ने उनकी फिल्‍म पाथेर पंचाली के एक दृश्‍य का डूडल बनाया था.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK