शहर चुनें close

पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

15 photos    |   Updated Date: Mon, 02 Mar 2015 13:35:49 (IST)
1/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

California - कैलीफोर्निया में जानवरों का शिकार करने के अजीब ही नियम हैं. उनके कानून के अनुसार, कोई भी व्‍यक्ति किसी का शिकार करने के लिए अपने पालतू कुत्‍ते का उपयोग नहीं कर सकते.

2/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Ohio - ओहियो मे कोई भी पुलिस ऑफिसर किसी कुत्‍ते को शांत करने के लिए उसे काट सकता है.

3/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

France - नेपोलियन बोनापार्ट को दुनिया में बहुत ख्‍याति मिली है. नेपोलियन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर शहर, गली आदि के नाम रखे गए हैं. हालांकि फ्रांस में आप अपने सुअर का नाम नेपोलियन नहीं रख सकते.

4/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Alaska - अलास्‍का में अगर आप अपने कुत्‍ते को कार की छत पर बांधकर चलते हैं, तो इसे इल लीगल माना जाता है.

5/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Indiana - यूएस के इंडियाना स्‍टेट में नंगे हाथों से मछली पकड़ना इललीगल माना जाता है.

6/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Denmark - आज के जमाने में घोड़ा गाड़ी काफी पुरानी सवारी हो चुकी है. लेकिन डेनमार्क में यह सवारी काफी अलग मानी जाती है. दरअसल अगर कोई घोड़ा गाड़ी के पास से कार निकलती है और कार से डरकर घोड़ा नर्वस हो जाता है, तो वहां के कानून के मुताबिक कार ड्राइवर को अपनी कार को कवर करके घोड़े को सपोर्ट करना होता है.

7/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

United Kingdom - यूके के कानून के मुताबिक, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आप अपनी गाय को सड़कों पर नहीं ले जा सकते. इसके लिए आपको पुलिस कमिश्‍नर से परमीशन लेनी पड़ती है.

8/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Connecticut - कनेक्टिकट में एक ऐसा कानून है, जिसके अनुसार आपको अपने पालतू कुत्‍ते के शरीर पर टैटू बनवाना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए है ताकि जानवर के खो जाने पर इसको आसानी से पहचाना जा सके. आपको बता दें कि यह टैटू बहुत ही ऑर्थराइज तरीके से बनाया जाता है.

9/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Georgia - जार्जिया में किसी भी चिप्‍स या स्‍नैक्‍स के पैकेट के साथ गोल्‍डफिश को प्राइज के तौर पर नहीं दे सकते.

10/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Idaho - यूएस के इदाहो स्‍टेट में आप अपने पालतू कुत्‍ते के घर (कैनेल) के अंदर नहीं सो सकते.

11/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Illinois - यूएस के मिड वेस्‍टर्न एरिया के इलिनॉस में कोई व्‍यक्ति अपने पालतू कुत्‍ते को सिगरेट या शराब नहीं पिला सकता. यह गैर कानूनी है.

12/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Italy - इटली के कानून के मुताबिक, आपको अपने पालतू जानवर के साथ एक दिन में कम से कम 3 बार वॉक पर जाना अनिवार्य है.

13/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Michigan - मिडवेस्‍टर्न यूएस के मिशिगन स्‍टेट में एक ऐसा कानून है, जिसके मुताबिक आप बिल्‍ली और पक्षी को एक साथ नहीं पाल सकते. इनमें से किसी एक को ही पालने की इजाजत मिलेगी.

14/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

North Carolina - बार्बर शहर के कानून के अनुसार, कुत्‍ते और बिल्‍ली आपस में लड़ नहीं सकते.

15/ 15पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून
पिक्‍चर्स में देखें, इन पालतू जानवरों के लिए बने 15 अजीबोगरीब कानून

Virginia - रविवार का दिन आमतौर पर छुट्टी का ही माना जाता है. यह नियम वर्जीनिया में बिल्‍कुल फिट बैठता है. दरअसल वर्जीनिया में रविवार को जानवरों का शिकार करना इललीगल माना जाता है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK