शहर चुनें close

इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त

3 photos    |   Updated Date: Wed, 23 Apr 2014 18:14:38 (IST)
1/ 3इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त
इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त

बुधवार को पोल पैनल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अधिकारियों ने 240 करोड़ रुपये नकद जब्त किये हैं. इसमें 102 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश से, 39 करोड़ रुपये तमिलनाडु से और 20.53 करोड़ रुपये कर्नाटक से जब्त किये गए हैं. वहीं अभी तक सबसे ज्यादा नकद राशि आंध्र प्रदेश (92 करोड़ रुपये) में जब्त हुई है. इसके बाद, महाराष्ट्र (24 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

2/ 3इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त
इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त

यही नहीं चुनाव आयोग ने कैश और शराब के साथ-साथ 104 किलो हेरोइन (ड्रग्स) भी पकड़ी है. लोक सभा इलेक्शंस 2014 को नौ चरणों में पूरा किया जाएगा. यह 7 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक जारी रहेगा. इलेक्शंस में कालेधन और गैरकानूनी फंड को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सभी लोक सभा क्षेत्रों और राज्य विधानसभा सीटों में केंद्रीय राजस्व सेवा जैसे आय कर और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया है.

3/ 3इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त
इलेक्शंस 2014: 240करोड़ कैश, 1.32करोड़ लीटर शराब और 104Kg हेरोइन जब्त

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि विभिन्न गुप्तचर एजेंसियों ने 1.32 करोड़ लीटर शराब पकड़ी है. इलेक्शंस के पांचवें दौर यानी 17 अप्रैल तक चुनाव आयोग ने देश भर से 216 करोड़ रुपये नकद और 1 करोड़ लीटर से अधिक शराब जब्त की है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK