शहर चुनें close

जवानों के कंधों पर सजे सितारे

7 photos    |   Updated Date: Thu, 31 Jul 2014 16:42:19 (IST)
1/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

आईटीबीपी अकादमी के परेड मैदान में आयोजित भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में पास आउट होने वाले अधिकारियों ने कदम से कदम मिलाए. समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक सुभाष गोस्वामी ने परेड का निरीक्षण कर उसकी सलामी ली. पास आउट होने वाले सहायक सेनानी छोयांग शेपा ने पासिंग आउट पेरड का नेतृत्व किया.

2/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

संपूर्ण प्रशिक्षण गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ एवं प्रशिक्षण आंतरिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के लिए सुंदर पाल को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

3/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व एथलीट के लिए आर एस थोट्चिपेम, प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के लिए बासुदेव सिंह व प्रशिक्षण के दौरान वाह््य गतिविधियों, आचरण गतिविधियों में और प्रशिक्षण गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ धैर्यवान प्रशिक्षणार्थी के लिए छोयांग शेपा को महानिदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया. सेनानी प्रशिक्षण शैंदिल कुमार ने पास आउट होने वाले अधिकारियों को शपथ ग्रहण दिलाई.

4/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

समारोह में हथियार ड्रिल, पीटी प्रदर्शन, मार्शल आर्ट कराटे का रोमांचकारी प्रदर्शन किया गया. बल के पाइप बैंड ने आकर्षक धुने प्रस्तुत की. इस अवसर पर अकादमी निदेशक आईजी हरभजन सिंह, उपनिदेशक डीआईजी दविंदर सिंह, सेनानी प्रशासन अनिल कुमार फूल, सहायक सेनानी राजेश्वरी रावत सहित पास आउट होने वाले अधिकारियों के परिजन, बल के सेवानिवृत अधिकारी व जवान मौजूद थे.

5/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

15 राज्य के 47 पास आउट

6/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

प्रशिक्षण पूरा कर बल की मुख्य धारा में शामिल हुए अधिकारियों में उत्तर प्रदेश से 12, हरियाणा-8, मणिपुर-4, उत्तराखंड-4, हिमाचल प्रदेश-3, दिल्ली-3, आसाम-2, बिहार-2

7/ 7जवानों के कंधों पर सजे सितारे
जवानों के कंधों पर सजे सितारे

राजस्थान-2, केरल-2, मध्य प्रदेश-1, कर्नाटक-1, पंजाब-1, अरूणांचल प्रदेश-1, गुजरात- 1 शामिल रहे.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK