शहर चुनें close

कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

10 photos    |   Updated Date: Wed, 17 Aug 2016 11:44:33 (IST)
1/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

शुतुरमु्र्ग- घोड़े की भागने की रफ्तार से तो हम सब वाकिफ है लेकिन क्‍या आपको पता है एक शुतुरमुर्ग घोड़े से भी तेज दौड़ता है। इसकी खूबी यही खत्‍म नहीं होती है। आपको पता है शुतुरमुर्ग शेर सी तेज दहाड़ते हैं और इनके अंदर इतनी पॉवर होती है कि वो शेर को भी चोट पहुंचा सकते हैं।

2/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

चमगादड़- आपको पता है चमगादड़ की खाने की क्षमता बहुत ज्‍यादा होती है। वो एक बार में 1,000 किड़े खा सकते हैं।

3/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

कंगारू- कंगारू को अगर उछलने से रोकना है तो इसके लिए आपको बस उसकी पूंछ जमीन से उठानी होगी। जी हां कंगारू अपना संतुलन बनाने के लिए पूंछ का यूज करता है और अगर इसको जमीन से उठा दिया जाए तो वो उछल ही नहीं पाएगा।

4/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

मगरमच्‍छ- भाई डाइजेशन हो तो मगरमच्‍छ जैसा। आपको पता है मगरमच्‍छ लोहे की कील को भी पचा सकता हे। पर वो अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता।

5/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

बिल्‍ली- कानों की सुनने की पॉवर बिल्‍ली से अच्‍छी शायद ही किसी जानवर की हो। बिल्‍ली की कान में 32 मांसपेशियां होती है जिससे वो दूर की आवाज भी आसानी से सुन पाती है।

6/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

कॉकरोच- सिर कट जानें पर भी कॉकरोच जिंदा रह सकता है। वो कितने दिन तक जिंदा रहेगा वो इस बात पर डिपेंड करता है कि वो कब तक भूख सहन कर सकता है।

7/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

जुगनू- आप ये जानकर हैरान रह जाएंगी की जुगनू की जिंदगी सिर्फ 24 घंटे की ही होती है। इससे ज्‍यादा वो जिंदा नहीं रह सकता है।

8/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

ऊंट- ऊंटों के सिर्फ तीन पलकें होती है, जिससे वह रेगिस्तान की उड़ती रेत से अपनी आंखों की रक्षा करता है।

9/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

बत्‍तख- आपको पता है ठंठे पानी में तैरने के बाद भी बत्‍तख को ठंड महसूस नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उनके पैरों में रक्‍त और तंत्र वाहिकाए हीं होती है जिसकी वजह से सेंसेशन फील होती है।

10/ 10कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स
कोई बिना सिर रह सकता जिंदा तो कोई 24 घंटे ही है जीता, जानिए जानवरों के ऐसे ही कुछ अमेजिंग फैक्‍ट्स

स्‍नेल- स्‍नेल की एक ऐसी खूबी है जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। स्‍नेल अगर अपनी आंख खो दें तो उसके नई आंख फिर से आ जाती है। है ना हैरान करने वाला।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK