शहर चुनें close

तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

10 photos    |   Updated Date: Fri, 26 Sep 2014 20:52:32 (IST)
1/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Beach Library: समन्‍दर के किनारे लहरों में उछलकूद करके रेत पर आराम फरमाने का मजा ही कुछ और है. ऐसे ही एक बीच पर रेत के ऊपर अगर आपको पढ़ने के लिए लाइब्रेरी मिल जाए तो कैसा रहे, जी हां बुल्‍गारियन ब्‍लैक सी के किनारे मौजूद अल्‍बीना रिसॉर्ट में एक भव्‍य लाइब्रेरी बनाई गई है जिसमें 10 भाषाओं में करीब 2500 किताबें हैं. इस सैंडी बीच पर विजिटर आराम फरमाते हुए किताबें पढ़ सकते हैं.

2/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Book-Shaped Library: किताबें पढ़ने के लिए लाइब्रेरी जाना तो समझ में आता है लेकिन लाइब्रेरी में पहुचने के लिए किताबों से होकर जाना पड़े तो आप कैसा फील करेंगे? जी हां ऐसी लाइब्रेरी सच में मौजूद है. अमेरिका में कंसास सिटी की कम्‍यूनिटी बुकसेल्‍फ लाइब्रेरी की पूरी बिल्‍डिंग 22 फेमस किताबों के कवर पेज डिजाइन पर आधारित है. यानि ये हो सकता है कि आप अपनी कार रोमियो जूलियट की विशालकाय किताब के बीच पार्क करें.

3/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

War Tank Library: इस भारी भरकम वार टैंक पर चलती फिरती लाइब्रेरी देखकर चौंकिए मत क्‍योंकि अर्जेंटीना की सड़कों पर यह आम नज़ारा है. सोशल एक्‍टीविस्‍ट और आर्टिस्‍ट रॉल लेमसॉफ की यह अनोखी लाइब्रेरी जहां से भी गुजरती है वहां लोग थम जाते हैं और अनके टैंक की सेल्‍फ में रखी 900 किताबों को देखने के लिए काफी लोग जमा हो जाते है. इस यूनीक लाइब्रेरी का मोटिव है 'साहित्‍य के द्वारा शान्‍ति का प्रसार करना'.

4/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Public Bus Library: ब्राजीलियन कैपिटल सिटी ब्राजीलिया में एक बस कंडक्‍टर ऐंटोनियो ने किताबों से अपने गहरे लगाव के कारण अपनी बस में एक लाइब्रेरी खोल ली है, जिससे बस के पैसेंजर्स किताबें लेकर बढ़ सकते हैं. 11 साल पहले शुरू की गई यह चलती फिरती लाइब्रेरी अब काफी पॉपुलर हो गई है. इस बस में सफर करने के लिए लोग लाइन लगाए रहते हैं.

5/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Mailbox Library: एक लाइब्रेरी खोलना शायद आपकी सोच से ज्‍यादा आसान हो सकती है. इन महाशय ने तो लोगों को किताबें उपलब्‍ध कराने के लिए अपने घर के मेल बॉक्‍स को ही लाइब्रेरी में कन्‍वर्ट कर दिया है. इस छोटी लेकिन आसान लाइब्रेरी से किताबें लेना मोहल्‍ले वालों के लिए और भी आसान है.

6/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Phone Booth Library: ब्रिटेन की टेलीकॉम अथॉरिटी ने जब साउथ इंग्‍लैंड के एक टेलीफोन बूथ्‍स को हटाने के सोची तो वहो के लोकल लोगों ने मिलकर इस बूथ को बचाने की सोची. लोगों ने इस टेलीफोन बूथ को दुनिया की सबसे छोटी लाइब्रेरी में तब्‍दील कर दिया. इस लाइब्रेरी में 100 से अधिक किताबें और सीडी, डीवीडी आदि रहती हैं, जिनका मैनेजमेंट कई लोग मिलकर करते हैं. मजेदार बात यह है कि ये टेलीफोन लाइब्रेरी दिन के 24 घंटे खुलती है.

7/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Mule Library: घोड़े या खच्‍चर का इस्‍तेमाल हमारे यहां मुख्‍य रूप से सामान ढोने के लिए होता है, लेकिन अगर एक खच्‍चर की पीठ पर लाइब्रेरी सजा दी जाए तो इससे ज्‍यादा क्रिएटिव लाइब्रेरी क्‍या होगी. वेनेजुएला की एक यूनिवर्सिटी ने पहाड़ी क्षेत्रों के बच्‍चों के लिए खच्‍चरों पर मोबाइल लाइब्रेरी की सुविधा चला रखी है. क्‍यों है न यह क्रिएटिव लाइब्रेरी?

8/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Booth Library: रोड पर चलते फिरते टाइम पास करने के लिए अगर आपके पास समय हो तो ये लाइब्रेरी काफी दिलचस्‍प है. न्‍यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर ट्राईपॉड के ऊपर मचान जैसी डिजाइन के साथ यह बूथ लाइब्रेरी पैदल घूमने वालों के लिए काफी मजेदार साबित होगी.

9/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Outdoor Library: 2012 के बेल्‍जियन आर्ट फेस्‍टिवल के दौरान इटैलियन आर्टिस्‍ट मसीमो बार्तोलोनी ने बुकयार्ड के नाम से हरे भरे घास के मैदान में यह आउटडोर लाइब्रेरी तैयार की थी. आर्ट फेस्‍टिवल के मौके पर आने वाले विजिटर्स के लिए इस लाइब्रेरी में काफी बुक्‍स रखी गई थीं जिन्‍हे वो खरीद सकते थे.

10/ 10तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़
तस्‍वीरें: दुनिया की सबसे अमेज़िंग लाइब्रेरीज़

Library on Wheels: इटली के एक रिटायर्ड स्‍कूल टीचर ने काफी सालों तक पढ़ाने के बाद यह तय किया कि बच्‍चों में किताबों के प्रति प्‍यार जगाने के लिए ऐसी लाइब्रेरी होनी चाहिए जो उन तक पहुंच सके. 2003 में एक ऑटो रिक्‍शा को मोडीफाइ कराके उन्‍होने यह मोबाइल लाइब्रेरी बनाई, जिसमें 700 से ज्‍यादा किताबें उपलब्‍ध रहती हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK