शहर चुनें close

तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

10 photos    |   Updated Date: Tue, 09 Sep 2014 18:45:40 (IST)
1/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

आजकल तो एक्वेरियम का फैशन है और शायद आपके घर में भी एक्वेरियम हो. लेकिन इस ऑफिस को क्या कहेंगे जिसमें एक्वेरियम को ही डिवाइडर बना डाला है.

2/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

नेचर के बीच में रह कर काम करने का अलग ही आनंद है. शायद कुछ ऐसा ही ख्याल आया होगा फेमश डिजाइनर Christian Pottgiesser के दिमाग में इस डिजाइन को बनाते हुए. वैसे ये खूबसूरत ऑफिस पेरिस में है.

3/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

क्‍या आप अपने भद्दे से दिखने ऑफिस से बोर हो गए हैं अगर हां तो आपको अपने टॉप बॉस को इस कलरफुल एंड कूल दिखने वाले इस ऑफिस के बारे में जरूर बताना चाहिए. इस कूल ऑफिस के डिजाइनर हैं Bertil Harstrom.

4/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

ये पारदर्शी और साफ्ट ऑफिस पार्टीशन आफिस डिवाइडर का काम करने के साथ साथ्‍ा आपके लिए एक मैट्रेस का काम भी कर सकते हैं. आप इस जमीन पर बिछा कर आराम से सो सभी सकते है. क्‍यों क्‍या ख्‍याल है इस बारे में?

5/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

कुछ लोगो इको सिस्टम का बहुत ख़्याल रखते है. Jinsun Park एंड Seonkeun Park डिजाइनर्स की इस जोड़ी ने भी कुछ ऐसा ही सोचा होगा तभी तो इतना खूबसूरत डिवाइडर बनाया. इस डिवाइडर के ऊपरी भाग में आप प्लांट लगा सकते है.

6/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

कबाड़ से जुगाड़ तो आपने सुना ही होगा. न्यू जर्सी के एक ऑफिस में लोगो ने जूस बॉक्सेस, वाटर बोतल जैसे और भी कबाड़ को मिलाकर ऑफिस डिवाइडर, टेबल और डेस्क को बना डाला. क्‍या क्रिएटीविटी है.

7/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

एरोप्लेन का सफर तो सब करना चाहते है पर सब कर नहीं पाते. अगर आपको भी सफर करना है. तो कोई बात नहीं इस को डिवाइडर के सामने बैठ कर आप भी एरोप्लेन में होने का लुत्‍फ उठा सकते हैं.

8/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

किसी भी बड़े ऑफिस को डिवाइड करने के लिए ये स्‍टाइल कुछ ज्‍यादा ही है. वैसे इस डिवाइडर के डिजाइनर रेडफोर्ड वालिस है.

9/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

आप भी सोच रहा है होंगे. कि ये पेड़ यह पर क्या कर रहा है. हम आपको बता दे ये कोई पेड़ नहीं बल्कि एक ऑफिस स्पेस डिवाइडर है. जिसे Eero Aarnio ने डिजाइन किया है.

10/ 10तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं
तस्वीरें: ऐसे ऑफिस में काम करना किसी जन्नत से कम नहीं

सबके दिल में ख्याल आता होगा कि आपके ऑफिस का आपका छोटा सा केबिन का लुक आप जैसा चाहते है वैसा हो. पर इस कंपनी के लोगों ने आलीशान इमारतों को ही आफिस में ला दिया है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK