शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

8 photos    |   Updated Date: Fri, 17 Jul 2015 13:53:09 (IST)
1/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों':इसी सीरीज में 24 दिसंबर 2014 में रिलीज हुई फिल्‍म 'अब तुम्‍हारे हवाले वतन साथियों'भी शामिल है। इस फिल्‍म में भी भारत और पाकिस्‍तान के संबंधों को गंभीरता से दिखाया गया है। इस फिल्‍म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्‍म में अक्षय कुमार,अमिताभ बच्‍चन, बॉबी देओल मुख्‍य भूमिका में हैं। इसके अलावा दिव्या खोसला,अमरीश पुरी,नगमा,डैनी डेन्जोंगपा,आशुतोष राना आदि हैं।

2/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'वीर जारा':12 नवबंर 2004 को रिलीज हुई फिल्‍म वीर जारा भी भारत पाक संबंधों पर आधारित फिल्‍म हैं। इस फिल्‍म में अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री प्रीति जिंटा मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन फिल्‍ममेकर यश चोपड़ा ने किया था।

3/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'लक्ष्य':भारत पाकिस्‍तान के रिश्‍तों पर 18 जून 2004 में रिलीज हुई फिल्‍म लक्ष्‍य भी काफी पसंद की गई थी। यह फिल्‍म 1999 में हुए कारगिल युद्ध की काल्‍पनिक कहानी पर बनी हुई हैं। इसमें मुख्‍य भूमिका में अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं। इसके अलावा इस फिल्‍म में अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी भी हैं। फिल्‍म का निर्देशन फरहान अख्‍तर ने किया है। यह फिल्‍म नेशनल फिल्‍म अवार्ड जीत चुकी है।

4/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'हिंदुस्तान की कसम':भारत और पाक संबंधों की सीरीज में 1973 में चेतन आनंद द्वारा निर्देशित 'हिंदुस्तान की कसम' भी बहुत पसंद की गई थी। इस फिल्‍म में 1971 में भारत पाक के बीच हुई जंग को दिखाया गया है। इस फिल्‍म में अभिनेता राजकुमार मुख्‍य भूमिका में थे।

5/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'गदर: एक प्रेम कहानी':2001 में निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्‍म "गदर: एक प्रेम कहानी" बनाई है। यह फिल्‍म भी काफी हिट रही। इसमें भी पाक और भारत के रिश्‍तों को काफी गहराई से दिखाया गया है। इस फिल्‍म में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्‍य भूमिका में हैं।

6/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'बॉर्डर':जेपी दत्ता ने द्वारा निर्देशित 13 जून 1997 को आई फिल्‍म बार्डर भी भारत पाक पर आधारित है। इसमें 1971 के भारत-पाक युद्द को दिखाया गया। इस फिल्‍म सुनील शेट्टी, सनी द्योल और अक्षय खन्‍ना मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।

7/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'हिन्‍दुस्‍तान की कसम '(1999):भारत पाकिस्‍तान के संबंधों पर 23 जुलाई 1999 को रिलीज हुई फिल्‍म हिन्‍दुस्‍तान की कसम ने दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी थी। इस फिल्‍म का निर्देशन अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने किया था। फिल्‍म में अभिनेता अजय देवगन ने डबल रोल में हैं। यह फिल्‍म आईफा अवार्ड जीत चुकी है।

8/ 8तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...
तस्‍वीरों में देखें 'बजरंगी भाईजान 'से पहले भारत पाक रिश्‍तों की कहानी कहने वाली इन फिल्‍मों को...

'एलओसी कारगिल':1999 में भारत पाकिस्‍तान के बीच हुए कारगिल युद्ध की पर फिल्‍म एलओसी कारगिल बनाई गई। 2003 में बनी इस फिल्‍म का निर्देशन फिल्‍म मेकर जेपी दत्‍ता ने किया था। इस फिल्‍म में अभिनेता संजय दत्‍त, अरमान कोहली, पुरु राजकुमार, सुनील शेट्टी, संजय कपूर, मनोज बाजपेई, रानी मुखर्जी समेत कई एक्‍टर ऐक्‍ट्रेस शामिल थे।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK