शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

10 photos    |   Updated Date: Mon, 30 Mar 2015 14:42:35 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

हेमा मालिनी और ऐशा देओल : बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी को बॉलीवुड के फ‍िल्‍मी कॅरियर में अपार सफलता मिली. वहीं इनकी बेटी ऐशा देओल इनके पीछे अपने पांव के निशान छोड़ने में कामयाब न हो सकीं. हेमा मालिनी ने काफी कोशिश भी की इनके कॅरियर को लिफ्ट करने की, लेकिन वो भ सफल न हो सकीं. ऐशा ने जब बॉलीवुड में अपना कॅरियर जमते नहीं पाया, तो इन्‍होंने रुख कर लिया छोटे पर्दे का और आ गईं एक रियालिटी शो 'Roadies X2' की जज बनकर.

2/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

लिलेत दुबे और इरा दुबे : लिलेत दुबे एक जानी-मानी थिएटर और बॉलीवुड अदाकारा हैं. फ‍िल्‍म 'मानसून वेडिंग', 'बागबान' और 'कल हो न हो' जैसी फ‍िल्‍मों को लेकर काफी चर्चा में रहीं. इन्‍होंने एक ब्रिटिश फ‍िल्‍म 'The Best Exotic Marigold Hotel' में भी काम किया है. इनकी बेटी इरा दुबे भी 'आयशा' और 'दिल्‍लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' सरीखी फ‍िल्‍मों में नजर आईं.

3/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

तनूजा, काजोल और तनीषा मुखर्जी : तनूजा को आज भी 'ज्‍वैल थीफ' और 'हाथी मेरे साथी' जैसी फ‍िल्‍मों के लिए याद किया जाता है. इन्‍हीं के पद चिह्नों पर चलकर काजोल ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली. मां-बेटी की ये जोड़ी सबसे पहली बार फ‍िल्‍म 'बेखुदी' में एक साथ नजर आई. इसके बाद ये दोनों एक साथ आखिरी बार फ‍िल्‍म 'टूनपुर का सुपरहीरो' में नजर आईं. तनूजा की छोटी बेटी भी फ‍िल्‍मों में आईं. वो फ‍िल्‍म 'पॉपकॉर्न खाओ, मस्‍त हो जाओ' और 'नील एंड निक्‍की' में नजर आईं. तनूजा ने हाल ही में अपना प्रोडक्‍शन हाउस भी शुरू किया है 'टी मुखर्जी मीडिया' के नाम से.

4/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

बबिता, करिश्‍मा और करीना कपूर : अपने समय की मशहूर एक्‍ट्रेसेस में से एक बबिता. इनकी शादी एक्‍टर रणधीर कपूर के साथ हुई. हालांकि बॉलीवुड में इनका बहुत ज्‍यादा लंबा कॅरियर नहीं रहा, फ‍िर भी इन्‍होंने 'हसीना मान जाएगी', 'फर्ज़' और 'किस्‍मत' जैसी बेहतरीन फ‍िल्‍मों के साथ कुल 19 फ‍िल्‍मों में काम किया. इनकी बेटी करिश्‍मा को जहां एक ओर 90 के दशक की बॉलीवुड की बेहतरीन एक्‍ट्रेसेस में गिना जाता है, वहीं बहन करीना अभी भी इंडस्‍ट्री में काबिज हैं.

5/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

मुनमुन सेन, उनकी बेटियां राइमा और रिया सेन : मुनमुन सेन खुद बेटी हैं एक्‍ट्रेस सुचित्रा सेन की. इन्‍होंने बॉलीवुड की और बंगाली फ‍िल्‍मों में भी काम किया है. माधुरी दी‍क्षित के साथ इनकी सस्‍पेंस थ्रिलर मूवी '100 Days' तो सबको अच्‍छे से याद होगी ही. इनके बाद इनकी बेटियों (मुनमुन सेन की बेटियां राइमा और रिया सेन) ने भी इनके नक्‍श-ए-कदम पर चलते हुए फ‍िल्‍म जगत में एंट्री ले ली. ऐसे में जहां एक ओर इनकी बेटी रिया को इन्‍हीं की तरह बोल्‍ड इमेज के लिए जाना जाता है, वहीं राइमा को उनकी ग्रांड मां सुचित्रा की तरह वर्सेटायल एक्‍ट्रेस के रूप में जाना जाता है.

6/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान : पद्म भूषण, दो नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड्स और दो फ‍िल्‍मफेयर अवॉर्ड सरीखे पुरस्‍कार जीतने वालीं फ‍िल्‍म एक्‍ट्रेस शर्मिला टैगोर को फ‍िल्‍म जगत में काफी सम्‍मानीय एक्‍ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. इनकी बेटी सोहा अली खान को भी बॉलीवुड फ‍िल्‍म 'रंग दे बसंती', '99' और 'तुम मिले' में दर्शकों ने देखा और काफी सराहा भी है.

7/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

सारिका, श्रुति और अक्षरा हासन : सारिका ने बतौर पति कमल हसन से अलग होने के बाद काफी प्रसिद्धी पाई. ये वो दौर था जब इन्‍होंने फ‍िल्‍म 'हे राम' को लेकर बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन के लिए नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड जीता. इनको फ‍िल्‍म 'परजानिया' के लिए भी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इनकी बेटी श्रुति हासन न सिर्फ एक एक्‍ट्रेस हैं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं. इनकी दूसरी बेटी अक्षरा हासन, जो बिल्‍कुल इनकी तरह आंखों वाली हैं, हाल ही में निर्देशक आर. बाल्‍की की फ‍िल्‍म 'शमिताभ' में नजर आईं.

8/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

डिम्‍पल कपाड़‍िया, ट्विंकल खन्‍ना और रिंकी खन्‍ना : बॉलीवुड में 'बॉबी' और 'सागर' जैसी बेहतरीन फ‍िल्‍मों के साथ एक्‍ट्रेस डिंपल कपाड़‍िया की इंडस्‍ट्री में बोल्‍ड इमेज बन गई. अपनी इस इमेज को बदलने के लिए डिंपल ने 'क्रान्तिवीर', 'गर्दिश' और 'रुदाली' जैसे संजीदा फ‍िल्‍में भी की. इनके बाद इनकी बेटियों, ट्विंकल और रिंकी खन्‍ना ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्‍मत आजमाई. इस क्रम में रिंकी खन्‍ना तो कुछ ही फ‍िल्‍मों के बाद स्‍क्रीन से जैसे गायब ही हो गईं, वहीं फ‍िल्‍म 'बरसात' से अपना कॅरियर शुरू करने वाली ट्विंकल खन्‍ना को दर्शकों ने पसंद किया. फ‍िलहाल एक्‍टर अक्षय कुमार से शादी करने के बाद अब ट्विंकल खन्‍ना ने अपना रुख प्रोडक्‍शन और इंटीरियर डिज़ायनिंग की ओर कर लिया है.

9/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

शोभा कपूर और एकता कपूर : मां-बेटी की इस जोड़ी ने मिलकर न सिर्फ 'K' सीरीज के सीरियल का ट्रेंड शुरू किया, बल्कि अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी 'बाला जी टेलीफ‍िल्‍म्‍स' के बैनर तले बनने वाले सीरियल्‍स के जरिए छोटे पर्दे पर नाटकों का चलन ही बदल दिया. इन्‍होंने 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'पवित्र रिश्‍ता' और 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' जैसे कई बेहतरीन सीरियल छोटे पर्दे पर दिए, जिन्‍होंने छोटे पर्दे की दुनिया को बदलकर ही रख दिया. बॉलीवुड फ‍िल्‍मों को लेकर इनकी कंपनी का नाम है 'बालाजी मोशन पिक्‍चर्स'. इस बैनर तले 'The Dirty Picture', 'Once Upon a Time in Mumbaai', 'Shootout at Lokhandwala', 'Ragini MMS' और 'क्‍या कूल हैं हम' जैसी बेहतरीन फ‍िल्‍में बनीं हैं.

10/ 10तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां
तस्‍वीरों में देखें, बॉलीवुड की 10 बेहतरीन मां-बेटियों की जोड़‍ियां

अर्पणा सेन और कोंकणा सेन शर्मा : जानी मानी फ‍िल्‍म निर्देशक अपर्णा सेन ने कई नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड्स जीते. निर्देशक बनने से पहले अपर्णा एक बंगाली अभिनेत्री थीं. अपनी मां अपर्णा सेन की तरह कोंकणा सेन भी काफी अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं. अपर्णा ने अपनी कई फ‍िल्‍मों में कोंकणा को लिफ्ट किया है. इनमें 'मिस्‍टर एंड मिसेज अईय्यर' और '15 पार्क एवेन्‍यू' प्रमुख रहीं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK