शहर चुनें close

चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

13 photos    |   Updated Date: Wed, 04 Mar 2015 17:29:00 (IST)
1/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'डॉक्‍टर' (1941) :1941 में बनी फ‍िल्‍म 'डॉक्‍टर' में पंकज मलिक बतौर अभिनेता दिखाई दिए. फ‍िल्‍म का गाना 'आई बहार आज...' ट्रेन में ही फ‍िल्‍माया गया है. इस नजरिये अगर देखा जाए तो ट्रेनों में शूटिंग का ये बहुत पुराना दौर रहा है. उस समय भाप के इंजन से ट्रेनें चलती थीं और ट्रेनों में कोच भी 'ईस्‍ट इंडियन रेलवे' के आधार पर होते थे.

2/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'जागृति' (1954) :1954 के दौर का वो गाना तो आप सबको बहुत अच्‍छे से याद होगा. गाना था 'आओ बच्‍चों तुम्‍हें दिखाएं झांकी हिन्‍दुस्‍तान की...'. ये गाना फ‍िल्‍म 'जागृति' से था. ट्रेन के अंदर एक शिक्षक की ओर से बच्‍चों के लिए देश प्रेम की भावना को जागृत करता ये गाना आज भी स्‍वतंत्रता दिवस पर हर जगह बजता सुनाई देता है. आज के बच्‍चे भी उस दौर के इस गाने को बहुत पसंद करते हैं.

3/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'सोलहवां साल' (1958) :निर्देशक राज कौशल की 1958 में बनी फ‍िल्‍म में उस समय के सुपरस्‍टार देवानंद का वो गाना भी आपको अच्‍छे से याद होगा. 'है अपना दिल तो आवरा'. इस गाने को भी ट्रेन में फ‍िल्‍माया गया है. इसके अलावा उन्‍हीं की एक फ‍िल्‍म 'जब प्‍यार किसी से होता है' का गाना 'जिया ओ, जिया ओ, जिया कुछ बोल दो' भी ट्रेन के अंदर ही फ‍िल्‍माया गया है.

4/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'आराधना' (1969) :राजेश खन्‍ना और शर्मिला टैगोर स्‍टारर 1969 में बनी यह फ‍िल्‍म अपने दौर की बे‍हतरीन फ‍िल्‍मों में से एक थी. ब्‍लैक एंड व्‍हाइट सिनेमा से अब रंगीन स्‍क्रीन पर आई ट्रेन भी रंगीन हो चली थी. फ‍िल्‍म का गाना 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...' में शर्मिला टैगोर ट्रेन के अंदर से शर्माती हैं और राजेश खन्‍ना ट्रेन के बराबर अपनी गाड़ी पर आगे बढ़ते हुए ये गाना गुनगुनाते हैं.

5/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'The Burning Train' (1980) :1980 में बनी फ‍िल्‍म 'The Burning Train' के बारे में तो बहुत कुछ ज्‍यादा कहने की जरूरत ही नहीं है. पूरी की पूरी फ‍िल्‍म ही जैसे ट्रेन को समर्पित कर दी गई हो. यह अपने समय की बड़ी हिट फ‍िल्‍म साबित हुई थी. फ‍िल्‍म में विनोद खन्‍ना एक एक्‍सप्रेस ट्रेन बनाते हैं. ट्रेन में बॉम लगा दिया जाता है. ट्रेन के अंदर ही फ‍िल्‍माई गई पूरी फ‍िल्‍म में रोमांस भी है, गानें भी हैं और एक्‍शन भी है.

6/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'शोले' (1975) :1975 में बनी इस फ‍िल्‍म को भला कोई कैसे भूल सकता है. इस फ‍िल्‍म में पहली बार कोई एक्‍शन सीन ट्रेन के ऊपर फ‍िल्‍माया गया था. फ‍िल्‍म में ट्रेन एक अभिनीत भूमिका में नजर आई है. फ‍िल्‍म में ट्रेन सबसे पहले दिखाई देती है जब वह रामगढ़ के स्‍टेशन पर पहुंचती है और उसके बाद जय-वीरू का सीन भी ट्रेन में ही फ‍िल्‍माया गया है.

7/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'दिल से' (1998) :अब ट्रेन को लेकर हम कुछ और आगे बढ़ते हैं. 1998 में आई मूवी 'दिल से' का गाना 'छैय्या-छैय्या' और उसका डांस आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. मलाइका अरोड़ा खान और शाहरुख खान पर इस गाने को चलती ट्रेन पर फ‍िल्‍माया गया है. गाने के डांस सिक्‍वेंस आज भी डांस के शौकीनों को बहुत अच्‍छे से याद हैं.

8/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'कुछ-कुछ होता है' (1998) :निर्देशक करन जौहर की इसी साल बनी फ‍िल्‍म 'कुछ-कुछ होता है' अवॉर्डेड फ‍िल्‍मों में से थी. काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी स्‍टारर फ‍िल्‍म के दो बड़े-बड़े सीन ट्रेन में ही फ‍िल्‍माए गाए हैं. एक सीन में काजोल अपना दुप्‍पटा उड़ाकर शाहरुख को देती हैं और दूसरे सीन में शाहरुख की बेटी ट्रेन से उतर रही होती है.

9/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

जॉनी गद्दार (2007) :2007 में बनी फ‍िल्‍म 'जॉनी गद्दार' में नील नितिन मुकेश एक बड़ी चोरी करने का प्‍लान बनाता है. यह ट्रेन में ही फ‍िल्‍माया गया है. फ‍िल्‍म में दिखाया गया है कि एक दुर्घटना कई जुर्मों को दावत देती है. जॉनी गद्दार के ये सारे सीन ट्रेन पर ही फ‍िल्‍माए गए हैं.

10/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'जब वी मेट' (2007) :ऐसा लगता है कि करीना कपूर और शाहिद कपूर की ये फ‍िल्‍म्‍ा पूरी तरह से ट्रेन से ही प्रेरित थी. फ‍िल्‍म के कई बेहतरीन सीन ट्रेन में ही फ‍िल्‍माए गए हैं. करीना का ट्रेन के पीछे भागना, शाहिद को हाथ देकर ट्रेन में खींचना, ट्रेन में सफर करना जैसे फ‍िल्‍म के कई सीन अलटीमेट हैं.

11/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' (1995) :सिर्फ 1995 की ही नहीं 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' आज के दौर की भी सुपरहिट फ‍िल्‍म है. इस फ‍िल्‍म में ट्रेन के रोल को तो लोग शायद कभी नहीं भूल पाएंगे. फ‍िल्‍म में ट्रेन के पहले सीन में शाहरुख और काजोल मिलते हैं. इसमें शाहरुख हाथ देकर काजोल को ट्रेन में खींचते हैं और दूसरा सीन आखिर में दोनों ट्रेन में ही मिलते हैं. इस सीन में भी शाहरुख काजोल को हाथ्‍ा देते हैं ट्रेन पर चढ़ने के लिए.

12/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'गदर' (2001) :भारत-पाकिस्‍तान विभाजन पर आधारित इस फ‍िल्‍म के कई यादगार सीन ट्रेन पर फ‍िल्‍माए गए हैं. फ‍िल्‍म में सनी देओल और अमरीश पूरी की आखिरी लड़ाई भी ट्रेन में ही दिखाई गई है.

13/ 13चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन
चेन्नई एक्‍सप्रेस के बाद SRK सफर करेंगे 'पंजाब एक्सप्रेस में, तस्‍वीरों में देखें हिंदी सिनेमा में ट्रेन में फिल्‍माए 12 यादगार सीन

फ‍िल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' (2013) :रोहित शेट्टी ने तो अपनी इस फ‍िल्‍म को नाम ही दे दिया 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस'. फ‍िल्‍म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिका थी. फिल्म पंडितों के मुताबिक ये शाहरुख खान के कॅरियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म यही थी. फ‍िल्‍म ने 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया था

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK