शहर चुनें close

लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

10 photos    |   Updated Date: Mon, 30 Mar 2015 18:44:32 (IST)
1/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

कब्र पर लगे पत्थर पर लिखे शब्दों पर यकीन करें तो पता चलता है कि यह कब्र कैप्टन फ्रेडरिक वेल की है. जो एक लड़ाई के दौरान 21 मार्च 1858 को मारे गये थे. यहां हर गुरूवार को भीड़ लगती है. लोग सिगरेट लेकर आते हैं और सिगरेट जला कर मजार पर चढ़ाते हैं और दुआएं मांगते हैं.

2/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

हरदोई रोड के किनारे हवेली नुमा मूसाबाग का निर्माण नवाब आसिफउद्दौला के लिए मोसियो मार्टिन ने बनवाया था. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में यह हवेली अंग्रेजों और भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बीच हुई गोलीबारी में ध्वस्त हो गयी. इस हवेली के पीछे के ओर एक क्रिश्चियन की कब्र है.

3/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

लोग सिगरेट लेकर आते हैं और सिगरेट जला कर मजार पर चढ़ाते हैं और दुआएं मांगते हैं. क्यों होता है सिगरेट का चढ़ावा यहां आने वालों में किसी धर्म की बंदिश नहीं है. इस क्रिश्चियन की मजार पर हिंदू भी आता है और मुसलमान भी.

4/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

25 दिसम्बर को यहां बड़ी संख्या में क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग आते हैं और सिगरेट के साथ मजार पर शराब की बोतल भी चढ़ाते हैं. ऐसा माना जाता है कि कैप्टन फ्रेडरिक वेल को सिगरेट और शराब अधिक पसंद थी.

5/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

मजार पर आने वाले श्ऱृद्धालुओं का कहना है कि उनकी मन्नतें पूरी होती हैं इस लिए वह यहां हर थर्सडे को आते हैं.

6/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

बरी कला के अशोक की शादी एक दिन पहले हुई है. वह इस मजार पर अपनी वाइफ को लेकर आये थे. अशोक का कहना था कि यहां की हर मन्नतें पूरी होती हैं इस लिए वह यहां आये हैं. उनके खानदान में जो भी शादियां हुई हैं सभी पहले यहीं आते हैं.

7/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

इस बारे में कोई भी नहीं जानता कि एक अंग्रेज की कब्र पर पूजा कब और कैसे शुरु हो गई. इस बारे में यहां आने वाले लोगों से बात की गयी तो बताया गया कि उनके पूर्वज यहां आते थे इस लिए वह भी यहां आते हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह मजार कैप्टन एफ वेल की है. क्योंकि एक सिगरेट ब्रांड का नाम भी कैप्टन है. तो हो सकता है कि यह उसी वजह से यहां सिगरेट का चढ़ावा चढ़ाया जाने लगा हो.

8/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

सिगरेट बाबा पर आस्था रखने वाले बरीकला के हनुमान का कहना है कि यहां सभी की मन्नतें पूरी होती हैं. मैं यहां बचपन से आ रहा हूं. पहले घर में खाने के लाले पड़े होते थे अब काफी बेहतर है. यहीं से मुझे रोटी मिली और मकान मिला. यहां आये सिद्धार्थ का कहना है कि उनकी प्रॉपर्टी नहीं बिक रही थी उसी की अर्जी लगाने सिगरेट बाबा के दरबार में आया हूं.

9/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

बरी कला के अशोक की शादी एक दिन पहले हुई है. वह इस मजार पर अपनी वाइफ को लेकर आये थे. अशोक का कहना था कि यहां की हर मन्नतें पूरी होती हैं इस लिए वह यहां आये हैं. उनके खानदान में जो भी शादियां हुई हैं सभी पहले यहीं आते हैं.

10/ 10लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार
लखनऊ में है सिगरेट वाले बाबा की मजार

सिगरेट बाबा की मजार पर धर्मों का अजब संगम

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK