शहर चुनें close

ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

10 photos    |   Updated Date: Thu, 26 Oct 2017 22:18:56 (IST)
1/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

फिर बीजेपी विधायक संगीत सोम ने इसे 'भारतीय इतिहास पर धब्बाÓ करार दे दिया था. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने ताजमहल को 'तेजो महालयÓ कहकर इस विवाद को और हवा दे दी थी. इन तमाम विवादों को लेकर पूरे देश से जब तीखी प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई तो कहीं न कहीं यूपी सरकार भी बैकफुट पर आ गई. इसी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचना पड़ा.

2/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

मकबरे का लिया जायजा योगी ने ताज में पहुंचकर वहां के एक-एक हिस्से का दौरा किया. उनके साथ मौजूद एएसआई के अधिकारियों के साथ कई सवाल भी किए. हालांकि ताज में प्रवेश से पहले एएसआई की टीम ने उन्हें ताज के बारे एक प्रेजेंन्टेशन भी दे चुके थे. योगी मकबरे में भी गए, जहां उन्होंने 11 मिनट का समय बिताया.

3/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

तेजोमहालय के बाउंसर पर दिखाया संयम ताजमहल या तेजोमहालय, इस सवाल पर सूबे के सीएम ने संयम के साथ जवाब देते हुए कहा भारत के मजदूरों ने अपने खून-पसीने से ताजमहल को बनाया था. हम इसके संरक्षण का उपाय करेंगे.

4/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

पिछले दिनों जिस तरह से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'ताजमहल भारतीय संस्कृति का प्रतीक नहींÓ. इसके बाद यूपी सरकार की टूरिज़्म बुकलेट से इसे हटाए जाने की खबरें भी आईं.

5/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

विवादों को किया क्लीन बोल्ड अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सही समय पर ताज का दौरा कर एक जरूरत से ज्यादा बढ़ रहे विवाद पर विराम लगा दिया.

6/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

शाहजहां-मुमताज की लव स्टोरी देखीअंत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिटी के कलाकृति ऑडिटोरियम में 'मोहब्बत-द ताजÓ शो देखा. इस शो में उन्होंने शाहजहां-मुमताज की लव स्टोरी को जाना.

7/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

आगरा. जो काम आज तक किसी बीजेपी के सीएम ने नहीं किया, वो मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर डाला. हिन्दुत्व की कïट्टर छवि रखने वाले सूबे के 'सरताजÓ ने ताजमहल का दीदार कर अपनी 'सेकुलर इमेजÓ दिखाने की कोशिश की है. योगी करीब एक घंटे ताज में रहे और 11 मिनट का समय उन्होंने शाहजहां और बेगम मुमताज के मकबरे में बिताया.

8/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

सेल्फी विद फैंस कड़ी सुरक्षा के बीच योगी ने अपने फैंस को भी निराश नहीं किया. उन्होंने विदेशी पर्यटकों के साथ न केवल फोटो खिचवाएं बल्कि कुछ लोगों के साथ तो सेल्फी भी ली.

9/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

10/ 10ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक
ताज में महाराज का मास्टर स्ट्रोक

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK