शहर चुनें close

क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट

3 photos    |   Updated Date: Wed, 08 Apr 2015 14:57:30 (IST)
1/ 3क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट
क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट

Google Nowगूगल द्वारा बनाया गया यह वॉयस असिस्‍टेंट काफी पॉपुलर हुआ. कंपनी ने यह फीचर एंड्रायड स्‍मार्टफोन पर वर्क करता है. हालांकि यह OK Google के नाम से भी जाना जाता है. यह आवाज सुनकर तुरंत सर्च करने लगता है. गूगल नाउ यूजर्स को 4.89 सेकेंड की स्‍पीड देता है. यह अन्‍य दोनों से इसलिए अलग है क्‍योंकि इसमें यूजर्स को डिटेल्‍ड आंसर मिलता है.

2/ 3क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट
क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट

SiriGoogle Now और Cortana के बाद तीसरे नंबर पर सिरी आता है. यह वॉयस असिस्‍टेंट एप्‍पल द्वारा बनाया गया है. जोकि आईओएस सॉफ्टवेयर पर रन करता है. यह 5.53 सेंकेंड की स्‍पीड देता है. सिरी में भी यूजर्स को पर्टिकुलर आंसर ही मिलता है. इसके अलावा इसमें यूजर्स कई इंट्रेस्‍िटंग चीजें कर सकते हैं. जैसे कि गाना सुनना आदि.

3/ 3क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट
क्‍या आपने बात की है अपने फोन Voice Assistant से? जानें Cortana, Google Now, Siri कौन है बेस्‍ट

Cortanaयह वॉयस असिस्‍टेंट माइक्रोसॉफ्ट द्वारा तैयार किया गया है. कंपनी ने इसे खासतौर पर विंडोज फोन के लिए तैयार किया है. यह काफी स्‍मार्ट फीचर है जो आपकी आवाज सुनकर तुरंत क्‍वेरी का आंसर दे देता है. हालांकि स्‍पीड की बात करें, तो यह 5.71 सेकेंड का समय लेता है. इसमें यूजर्स को पर्टिकुलर आंसर ही मिलता है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK