शहर चुनें close

इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

9 photos    |   Updated Date: Wed, 10 Feb 2016 16:53:03 (IST)
1/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

आकिब जावेद: पाकिस्‍तान टीम के इस खिलाड़ी ने16 साल की उम्र में अपना डेब्‍यू किया था। इन्‍होंने 1989 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला था। टीनएज में जावेद ने 22 टेस्‍ट मैच खेले और 54 विकेट्स लिए।

2/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

हसन रजा: इन्‍होंने 14 की उम्र में अपना डेब्‍यू किया था। जिंवाम्‍बे के खिलाफ 1996 में अपना पहल टेस्‍ट मैच खेला था। टीनएज में इन्‍होंने 7 मैच खेले और 235 रन बनाए।

3/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

सचिन तेंदुलकर: भारतीय टीम के धुआंधार खिलाड़ी सचिन ने भी अपना डेब्‍यू टीनएज में किया था। 16 साल की उम्र में इन्‍होंने अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला था। 1989 में खेला गया ये मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ था। इन्‍होंने 200 टेस्‍अ खेले थे और 15,921 रन बनाए थे।

4/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

हानिफ मोहम्‍मद: 17 साल में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले मोहम्‍मद ने 1952 में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था। इन्‍होंने 55 टेस्‍ट मैच खेले थे और 3,915 रन बनाए थे।

5/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

वसीम अक्रम: इस मशहूर प्‍लेयर ने भी अपना डेब्‍यू टीनएज में किया था। इनका डेब्‍यू 17 याल की उम्र में हुआ था और 1985 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच था। 414 विकेट लिए थे और 104 मैच खेले थे।

6/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

हरभजन सिंह: भारतीय टीम के मशहूर बॉलर ने अपना डेब्‍यू 17 साल की उम्र में किया था। 1998 में इन्‍होंने अपना पहला मैच खेला था। इस उम्र में हरभजन ने 101 मैच खेले थे और 413 विकेट लिए थे।

7/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

रवी शास्‍त्री: इन भारतीय क्रिकेटर ने 18 साल में अपना डेब्‍यू किया था। 21 फरवरी 1981 में इन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। टीनएज में 80 मैच खेले थे और 3,830 रन बनाए थे।

8/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

पॉल एडम्‍स: साउथ अफ्रिका के इस बॉलर ने 18 साल की उम्र में अपना डेब्‍यू किया था। इन्‍होंने इंग्‍नैंड के खिलाफ अपना नहला मैच खेला था। टीनएज में 45 मैच खेले थे और 134 विकेट लिए थे।

9/ 9इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू
इन क्रिकेटरों ने 'Teenage' में किया डेब्‍यू

ईशांत शर्मा: भारतीय टीम के अच्‍छे बॉलर मे गिने जाने वाले ईशांत का डेब्‍यू 18 साल की उम्र में हुआ था। इन्‍होंने इस उम्र में 59 मैच खेले थे और 179 विकेट लिए थे।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK