शहर चुनें close

सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

12 photos    |   Updated Date: Fri, 12 Sep 2014 17:19:19 (IST)
1/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

बताते चलें कि कृषि अधिकारी के पद पर तैनात एसएस बिष्ट के बालावाला के सैनिक बस्ती स्थित घर में बुधवार तड़के तीन बजे हथियार बंद बदमाश घुस आए. तीन घर के अंदर दाखिल हुए, जबकि दो बाहर ही देख-रेख के लिए खड़े हो गए.

2/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

घर के अंदर घुसे हथियार बंद बदमाशों ने एसएस थपलियाल के अलावा उनकी पत्नी अंजली देवी, सास विदेश्वरी देवी को बुरी तरह पीटा. शोर सुनकर किराएदार शांति देवी व ऊपर के कमरे में सौ रहा पच्चीस वर्षीय बेटा अंकित भी मौके पर पहुंचे.

3/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

अंकित ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने अंकित के सीने में गोली मार दी. घर से लाखों की ज्वैलरी और हजारों का कैश लेकर डकैत मौके से भाग निकले. एसएस थपलियाल समेत सभी लोगों को सीएमआई अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया.

4/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

डकैती व मर्डर की इस वारदात से राजधानी में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई, सभी जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन देते दिखाई दिए, लेकिन आश्वासन की यह घुïट्टी लोगों के गुस्से को अधिक समय तक न दबा सकी.

5/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

बुधवार सुबह होते ही स्थानीय लोग हर्रावाला चौक पर जुटने लगे. करीब साढ़े आठ बजे अंकित के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार को ले जा रही बस को लोगों ने हर्रावाला चौक पर रोक दिया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं व पुरुषों ने बस को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर हाइवे जाम कर दिया.

6/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी अजय सिंह सहित सिटी के अलग-अलग थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अंकित के पार्थिव शरीर को देख सभी लोगों की आंखे नम हो गई. लोगों ने नम आंखों से अंकित के पार्थिव शरीर को ले जा रही बस को मौके से हरिद्वार के लिए रवाना किया और सड़क के बीचों बीच धरने पर बैठ गए.

7/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

लोग इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने सीएम हरीश रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक हीरा सिंह बिष्ट के अलावा डीएम व एसएसपी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि राजधानी में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. पुलिस अपनी जेब भरने में लगी हुई है. क्षेत्र में अवैध खनन के काम में पुलिस लिप्त है, लेकिन लोगों की सुरक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सत्ता में बैठे नेताओं के संरक्षण में चल रहा है.

8/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

मौके पर मौजूद एसपी देहात मणिकांत मिश्रा व एसपी सिटी अजय सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. इसी दौरान स्थानीय विधायक हीरा सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे. उन्हें भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

9/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए विधायक हीरा सिंह ने भी इधर-उधर फोन घुमाए, लेकिन नतीजा सिफर रहा. प्रदर्शनकारी उग्र्र थे. जोरों से नारेबाजी शुरू हो गई. दोपहर करीब एक बजे एसडीएम सदर एमएस बर्नियां मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा वारदात का तीन दिन में खुलासा किए जाने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए जाम खुला.

10/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

करीब पांच घंटे तक चले जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग के तौर सिटी से ही वाहनों को अलग-अलग रूट से ऋषिकेश व हरिद्वार के लिए रवाना किया.

11/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

आईएसबीटी से जाने वाले वाहनों को बाईपास चौकी से दुधली की तरफ भेजा गया. जबकि जोगीवाला से डोईवाला की तरफ जाने वाले वाहनों को रिंग रोड से रवाना किया गया.

12/ 12सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है
सिर्फ डकैती नहीं बल्कि यह गुस्सा क्राइम के खिलाफ है

यही स्थिति डोईवाला से सिटी की तरफ आने वाले वाहनों की रही, लेकिन अधिक समय तक चले इस जाम के कारण वैकल्पिक मार्गों पर भी जाम की स्थिति हो गई. क्योंकि सिंगल रोड के अलावा टूटे फूटे इस मार्ग पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ा.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK