शहर चुनें close

कांप उठी काशी!

7 photos    |   Updated Date: Sat, 25 Apr 2015 23:44:55 (IST)
1/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

काशी में शनिवार की सुबह आम दिनों की थी. दिन चढऩे के साथ शहर रफ्तार में आने लगा. बच्चे स्कूल पहुंच गए थे, दुकानों के शटर उठने लगे थे. घर के जेंट्स मेम्बर अपने-अपने काम पर गए तो लेडीज घरों के जरूरी काम निबटाने में मशगूल थीं. घड़ी की सुई दोपहर 12 बजे की ओर भाग रही थी. वक्त 11.42 हुआ था कि अचानक धरती कांपने लगी. बनारस के 90 प्रतिशत लोगों ने पहली बार एक साथ भूकम्प के इन झटकों को महसूस किया.

2/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

अर्से बाद बनारस में ये पहला मौका था जब दोपहर के वक्त भूकम्प का झटका लगा. इससे पहले कई बार बनारस में भूकम्प के झटके महसूस हुए हैं मगर उनमें ज्यादातर देर रात या अल सुबह ही महसूस हुए, जब मैक्सिमम लोग सो रहे थे. वो झटके भी हल्के थे. शनिवार को झटका कई मायने में खास था जिसकी वजह से पूरे बनारस में एक साथ जबरदस्त खौफ की स्थिति पैदा हो गयी. पूर्वाह्न 11.42 बजे सबसे पहले लगातार 30 से 40 सेकेण्ड तक जमीन, मकान, पंखे, टीवी, टेबल-चेयर, बेड और व्हीकल्स को कांपता और हिलता डुलता महसूस किया गया. लोगों ने स्थिति नाजुक समझ खुद को सेफ प्लेस तक पहुंचाने में जरा सी भी देर नहीं की. इससे हर कहीं भगदड़ का माहौल नजर आया.

3/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

झटके शुरू होने के साथ स्कूल में बच्चों को ग्र्राउंड की ओर ले जाया गया. ऑफिसों से निकलकर लोग खुले में आ गए. दुकानदार दुकान को छोड़कर सड़कों की ओर भागे. घरों में मौजूद महिलाएं बच्चों के साथ गलियों, मैदान या पार्कों में पहुंचीं. हर किसी के चेहरे पर खौफ तारी था जबकि बच्चे और नौजवान अपने लाइफ की अब तक सबसे रेयर फीलिंग में मजा लेना नहीं भूले

4/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

एक बार फिर करीब सवा एक बजे झटका महसूस हुआ. ये पहली बार जितना तेज नहीं था मगर इसे हर किसी ने फिर से साफ महसूस किया. इस बार लोगों का खौफ काफी हद तक बढ़ गया. कई लोग घंटों दोबारा घर में घुसने की हिम्मत नहीं कर सके. स्कूलों ने पैरेंट्स को मैसेज कर बच्चों को वापस ले जाने का कहा.

5/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

भूकम्प की वजह से सीधे तौर पर किसी की जान नहीं गयी. हालांकि भूकम्प के दौरान मची अफरातफरी के बीच पांडेयपुर स्थित विवेकानंद कालोनी निवासी रोडवेज से रिटायर्ड त्रिभुवन नाथ पांडेय (80 वर्ष) का हार्ट फेल होने से निधन हो गया. उनका बेटे घर के बगल में ही स्कूल है. भूकंप आने पर सभी टीचर्स स्टूडेंट्स संग बिल्डिंग से बाहर आ गए.

6/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

जैसे ही लोगों ने उन्हें बताया कि भूकंप आया है, वो बेचैन हो गए. सीने में दर्द उभर गया, थोड़ी देर दर्द से तड़पने के बाद उनकी मौत हो गयी. वरुणापुल स्थित स्कूल में बच्चों को ग्र्राउंड की ओर ले जाते समय भगदड़ में तीन बच्चे घायल हो गये. कैंटोनमेंट स्थित स्कूल में कुछ बच्चे गश खा कर जमीन पर गिर पड़े. उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया. महदहिया स्थित स्कूल में कुछ बच्चे दौड़ते हुए रोड पर आ गए. इसमें दो बच्चे कार से धक्का खाकर हल्का चोट खा बैठे. मण्डुआडीह एरिया में एक बच्चे के गिरने से हाथ फ्रैक्चर होने की खबर भी है.

7/ 7कांप उठी काशी!
कांप उठी काशी!

भूकंप का जब पहला झटका आया तब एसएसपी जोगेंद्र कुमार पुलिस आफिस में जनता की फरियाद सुन रहे थे. उन्होंने तत्काल आफिस में काम कर रहे मातहतों को बाहर निकलने को कहा. वायरलेस पर सभी पुलिस अधिकारियों को थाना, दफ्तर छोड़कर इलाके में लोगों की मदद व अफवाहों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. चौक थाना कैम्पस के अंदर बने भवन के बारजा का एक हिस्सा गिर पड़ा. एसएसपी की समीक्षा बैठक के लिए कई थानों के पुलिस अधिकारी इस वक्त मौजूद थे. थानों के हवालात में बंद लोगों को निगरानी में बाहर निकाला गया. बिट्रिश काल की बनी कचहरी की मुख्य बिल्डिंग भूकंप के झटके से हिल गई. अधिवक्ताओं में अफरातफरी मच गई. जिला जज ने सभी न्यायायिक कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर जाने का मौखिक आदेश दिया. सेंट्रल और बनारस बार के सभागार, अदालतों और चेंबर में मौजूद अधिवक्ता, वादकारी, कर्मचारी भी खुले स्थान पर आ गए.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK