शहर चुनें close

फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

10 photos    |   Updated Date: Wed, 30 Jul 2014 00:03:21 (IST)
1/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

अकीदत के साथ अदा की ईद की नमाज, एक दूसरे के गले मिलकर बांटी ईद की खुशियां.

2/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

नये कपड़ों में सज-धज कर लोग गये एक-दूसरे के घर, सिवईं खिलाकर मनाया त्योहार

3/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

शहर के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों मे ईद की नमाज पूरे अकीदत और एहतराम के साथ पढ़ी गई. ईद की खास नमाज के लिए सुबह से ही नमाजियों का जुटान होने लगा था. अलग-अलग मस्जिदों में सुबह साढ़े सात से 10 बजे तक का वक्त नमाज के लिए मुकर्रर था. नमाज पढऩे के लिए बच्चों, नौजवानों और बुजुर्गों की भीड़ ईदगाहों की तरफ बढ़ती ही चली जा रही थी.

4/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

मस्जिद ज्ञानवापी में मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, ईदगाह हकीम सलामत अली पितरकुंडा में शाही इमाम मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मस्जिद बैतुस्सलाम डेवढिय़ाबीर में काजी-ए-शहर मौलाना मुफ्ती गुलाम यासीन, मस्जिद लंगड़े हाफिज नई सड़क में मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी, मस्जिद लाट सरैयां में मौलाना जियाउर्रहमान, नदेसर जामा मस्जिद में मौलाना मजहरुल हक, बड़ी ईदगाह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रोड में मौलाना शमीम अहमद ने ईद की नमाज अदा करायी.

5/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

शिया मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. दरगाह फातमान में मौलाना अकील हुसैनी, सदर इमाम बाड़ा लाट सरैयां में मौलाना जफर हुसैनी ने तथा मस्जिद डिप्टी जाफर बख्त शिवाला में मौलाना गुलाम फाकिर ने नमाज पढ़ाई.

6/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

ईद के दिन हर रसोई से लजीज पकवानों की गमक उठती रही. लोगों ने सेवइयों को अलग अलग रूप और अंदाज में अपने मेहमानों के पेश किया. लोगों के यहां आने जाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा.

7/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

शहर का यूथ क्लास की भीड़ तो मॉल्स में उमड़ी दिखी. बहुत से लोगों ने पिकनिक पर माने की प्लैनिंग की थी. बस फिर क्या था कोई अपने परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ ईद की खुशियां मनाता दिखा.

8/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

यूथ क्लास का तो ड्रेंसिंग स्टाइल ही देखने लायक था. किसी ने जींस पर कुर्ता पहन रखा था, तो कोई स्टाइलिश बैलून फिट पायजामे में जंच रहा था.

9/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

कुर्ते की वरॉयटी इतनी थी कि जैसे लगा हर कुर्ता अलग डिजाइन का है. ट्रेडिशनल कुर्ता-पायजामा तो फैशन के इस दौर में कहीं गुम-सा नजर आया.

10/ 10फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..
फिजां में बिखरी ईद की खुशियां..

सफेद के अलावा अलग-अलग चटख रंगों में कुर्ता पहने लोग ईद की खुशियां मनाते नजर आये. कुर्ते का कपड़ा भी ऐसा वैसा नहीं, लिनेन का था. कुर्तों की इंब्रायडरी उसकी खासियत का बखान कर रही थी.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK