शहर चुनें close

Equipments used in search operation of mh370

10 photos    |   Updated Date: Mon, 21 Apr 2014 18:43:09 (IST)
1/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

सर्च अभियान में लगे ऑस्‍ट्रेलियाई नेवी के पोत ओशियन शील्‍ड से मानवरहित ब्‍लूफिन21 मिनी सबमरीन लांच की गई. यह सबमरीन सोनार और कैमरे से लैस है, जो समुद्र की गहराइयों में किसी वस्‍तु को खोजने में उपयुक्‍त है. रोबोटिक सबमरीन अपने मिशन से वापस आ चुकी है. अब इसके आंकड़ों का विश्‍लेषण करना है.

2/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

सी130 हरक्‍युलिस कुछ हद तक इल्‍युजन आईएल76 की तरह ही. इसमें भी चार इंजन लगे हैं. इनका मुख्‍य काम समुद्र सर्विलांसिंग का है. यह एकमात्र विमान है जो 50 वर्षों से अधिक समय से सेवा में है. इसे लॉकहीड मार्टिन द्वारा डिजायन और निर्मित किया गया था.

3/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

इस अभियान में दो विशेष जहाजों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. इनमें एक यूनाइटेड किंगडम का एसएमएस ईको शामिल है. ये जहाज समुद्र में किसी वस्‍तु की तलाश के लिए तैयार किए गए हैं. लापता विमान के ब्‍लैक बॉक्‍स से निकलने वाली अल्‍ट्रासॉनिक पिंग्‍स को कैप्‍चर करने के लिए इन जहाजों को खास तौर पर विशेष अत्‍याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है.

4/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

एचएमएस टायरलेस पनडुब्‍बी यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी का इक्‍युपमेंट है. इसे मार्च 1984 में लांच किया गया था. इसमें हाईटेक अंडरवाटर डिटेक्टिंग सिस्‍टम लगा है. इससे समुद्र तल की लोकेशन मापी जा सकती है. मलेशियन विमान की खोज के दौरान इसका इस्‍तेमाल किया गया.

5/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

इल्‍युजन आईएल76 विमान में चार इंजन है. इन्‍हें दूरस्‍थ इलाकों में भारी-भरकम मशीनरी ले जाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. इस प्‍लेन की खास बात है कि यह किसी कच्‍चे रनवे से उड़ान भर सकता है. इसके अलावा इनका इस्‍तेमाल किसी मानवीय या नैचुरल आपदा से उबरने के लिए भी किया जाता है.

6/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

इस अभियान में दो विशेष जहाजों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. इनमें एक आस्‍ट्रेलियन नेवी का ओशन शील्‍ड शामिल है. ये जहाज समुद्र में किसी वस्‍तु की तलाश के लिए तैयार किए गए हैं. लापता विमान के ब्‍लैक बॉक्‍स से निकलने वाली अल्‍ट्रासॉनिक पिंग्‍स को कैप्‍चर करने के लिए इन जहाजों को खास तौर पर विशेष अत्‍याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है.

7/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

यूएस नेवी का समुद्री सर्विलांसिंग एयरक्राफ्ट पी3 भी इस अभियान में लापता विमान की तलाश कर रहा है. इसमें समुद्री सतह पर विमान के अवशेष को डिटेक्‍ट करने के लिए रडार और इंफ्रारेड सेंसर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा इसमें लैंडिग गियर के नीचे तीन कैमरे भी लगाए गए हैं. इनकी मदद से जूम इन करके क्‍लोज़र लुक की तस्‍वीर भी खींची जा सकती है. इसमें समुद्री सतह से 1000 फीट नीचे की साउंड को डिटेक्‍ट करने के लिए एकाउस्टिक डिटेक्‍टर लगाए गए हैं.

8/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

भारतीय नौसेना के शक्तिशाली टोही विमान पी8आई और वायुसेना के सी130जे हरक्युलस विमान को लापता विमान के खोजी अभियान में मदद देने के लिए भेजा गया. इस अभियान में शामिल भारतीय टोही विमान दुनिया की सबसे ताकतवर टोही प्रणाली से लैस हैं. दोनों विमानों में अत्याधुनिक इलेक्‍ट्रो ऑप्‍ट्रोनिक और इनरेड सर्च एंड रिकॉनसंस प्रणाली लगी है.

9/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

टीपीएल यानि टोड पिंग लोकेटर. यह उपकरण आस्‍ट्रेलियन नेवी के जहाज ओशन शील्‍ड में लगाया गया था. यह उपकरण किसी भी हाइड्रो सोनिक को ट्रैक करने में सक्षम है. इसके लिए इस उपकरण में हाइड्रो फोन का इस्‍तेमाल किया गया था, जो पानी में हल्‍की से हल्‍की आवाज ट्रैक कर सकता है. उम्‍मीद थी कि यह लापता विमान के ब्‍लैक बॉक्‍स से पिंग हो रही आवाज को सुन लेगा लेकिन निराशा हाथ लगी.

10/ 10Equipments used in search operation of mh370
Equipments used in search operation of mh370

यह एक चाइनीज़ जलयान है. यह जमे हुए बर्फ को तोड़ने में सक्षम है.इस पोत को दक्षिणी इलाके में जमे हुए समुद्री सतह में खोज के लिए लगाया गया है. 167 मीटर लंबे इस जलयान में 100 स्‍क्‍वॉयर मीटर का लैब स्‍पेस है.यह एक समय में 128 रिसर्चर्स को ले जा सकता है. यह एक रिसर्च शिप है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK